लखनऊ। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद नहीं कर सकेंगी। किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भेजा गया उनके सैंपल में एंटीबॉडीज को कमजोर पाया गया है।
रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो गया है कि फिलहाल वह किसी भी संक्रमित शख्स की कोई मदद नहीं कर सकती हैं। मंगलवार को कनिका ने अपना प्लाज्मा डोनेट करने की पेशकेश की थी। उनके इस फैसले के बाद एक मेडिकल टीम उनके घर सैंपल लेने पहुंची थी।
ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की डॉ तूलिका चंद्रा ने बताया कि कनिका के ब्लड की जांच में प्लाज्मा में एंटीबॉडी मिली है। प्लाज्मा कोरोना पर कितना असर करेगा यह उसकी एंटीबॉडी की मात्रा तय करती है।
यह अभी देखा जाता है कि ठीक हो चुके मरीज में एंटीबॉडी बनी है या नहीं। यह कोरोना का टेस्ट है नेगेटिव आने पर आगे की प्रक्रिया होगी। उसको कमजोर भी नहीं कहा जा सकता है। बता दें कि कनिका की रिपोर्ट में एंटीबॉडीज में कुछ कमी पाई गई है जिसकी वजह से अभी उनके प्लाज्मा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।