लॉकडाउन में अलग अलग लोग अलग लग तरीकों से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और जरूतमंदों को मदद पहुंचा रहे हैं। ऐसे में टिक-टॉक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे ये कहा जा रहा है कि सुपरस्टार आमिर खान ने आटे के पैकेट में पैसे छुपा कर लोगों तक पहुचाएं हैं जिस से गरीबों को सीधे मदद मिले।
अपने गंजेपन पर खुल कर बोले पारस, कहा- आप वास्तविकता से भाग नहीं सकते, शो में भी पहनता था विग
टिक-टॉक वीडियो में ये ये कहा जा रहा है कि आमिर ने एक ट्रक भरकर आटे के पैकेट्स भेजे थे जिन्हे उन लोगों को देना था जो आर्थिक रूप से कमजोर थे। 23 अप्रैल को वो ट्रक दिल्ली के एक पिछड़े इलाके में पहुंचा। वहां जा कर लड़कों ने कहा कि जिसे चाहिए वो आटे के पैकेट लेकर जा सकता है हालांकि हर शख्स को 1 किलो के आटे का एक ही पैकेट मिलेगा। लेकिन कुछ लोगों ने सोचा कि भला 1 किलो आटे के पैकेट के लिए कौन इतनी मेहनत करेगा तो कई लोगों ने मना कर दिया और कुछ लोग आटे का पैकेट लेने आगे आए और उन्होंने घर जाकर देखा तो उन्हें उसमे 15 हज़ार रुपए मिले।
कयासों पर ना करें यकीन, यहाँ समझें 3 मई बाद किन परिस्थितयों पर निर्भर करेगा लॉकडाउन बढ़ना या खत्म होना
. Aamir Khan mendonasikan masing-masing 1Kg tepung dan 15000 rupee kepada warga yang membutuhkan di masa lockdown ini ???? . I love your golden heart . . . #AamirKhan #KiranRao #AamirKhanFansClubIndonesia #AamirKhanIndonesia #LaalSinghChaddha #Artist #Movie #Film #InfiaShowbiz #InfoFilm #IDNTimes #IndozoneMovie #PotonganFilm #CatatanFilm #ZeeBioskop #MVPFilms #BollywoodManiaClubIndonesia #ZonaBollywood #AreaBollywood #DuniaBollywood #FaktaBollywood #BollywoodIndonesia #Bollywood
A post shared by Aamir Khan Fanpage Indonesia (@aamirfansindonesia) on Apr 26, 2020 at 10:17am PDT
कहा जा रहा है कि ये आमिर खान का मास्टरस्ट्रोक है। वे ऐसे लोगों तक सीधा पैसा पहुँचाना चाहते थे जिन्हे वाकई में जरूरत है और बीच में पैसे की जमाखोरी ना हो। हालांकि ये वीडियो कितना सही है, ये कुछ कह पाना संभव नहीं है। इस बात का पता करने के लिए एक न्यूज़ चैनल की टीम उनके पास पहुंची लेकिन उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया।
आमिर खान की गिनती ऐसे सुपरस्टार्स में होती है जो दान करने के बाद उसकी पब्लिसिटी नहीं करते और गुपचुप तरिके से दान करते हैं। वे कई संस्थाओं के साथ मिल कर भी काम कर रहे हैं।