ब्रेकिंग न्यूज़ Live :- देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 28380, अब तक 836 लोगो की मौत

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में जारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आकड़ो के अनुसार देशभर में कोरोना से संक्रमित लोगो की संख्या 28380 हो गई है इसमें से 886 लोगो की मोत हो चुकी है। इसके अलावा 6362 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए है। आकड़ो के मुताबित पिछले 24 घंटे में 1463 नए केस सामने आये है और 60 लोगो की मोत हो गई है। इसकी बिच दिल्ली सरकार ने आज से पशु चिकित्स्कों, प्लंबर, बिजली कर्मियों पर से रोक हटा दी है। इसके लावा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ, लैब तकनीशियनों और वैज्ञानिकों को अंतर् राज्य यात्रा करने की अनुमति दे दी है।

अन्य समाचार