कनिका कपूर की मानवता जागी, कोरोना रोगि‍यों का जीवन बचाने को दान करेंगी प्लाज्मा

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बावजूद वीवीआइपी पार्टियां करके चर्चा में आईं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर अब स्वस्थ होने के बाद कोरोना रोगि‍यों की जान बचाने को प्लाज्मा दान करेंगी। हालांकि‍ महामारी अधि‍नि‍यम के अंतर्गत उनके खि‍लाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है और जांच पड़ताल भी शुरू हो गई है।

बता दें कि‍ बीते माह उन्होंने शहर को खतरे में डाल दिया था। लंदन से लौटने के बाद उन्‍होंने कई हाईप्रोफाइल पार्टियों में शि‍रकत की थी। यही नहीं, इलाज के दौरान भी उन्होंने हंगामा किया था। कनिका ने केजीएमयू में प्लाज्मा थेरेपी की सुर्खियां अखबारों में पढ़ीं। इसमें प्लाज्मा दान करने वाली शहर की पहली कोरोना मरीज को वाहवाही भी मिली। ऐसे में फिलहाल एकाकी जीवन बिता रहीं सिंगर भी आगे आईं।
सोमवार को ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा को उन्होंने फोन किया। उनसे प्लाज्मा दान करने की इच्छा जाहिर की। डॉक्टर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद लोग उनसे संपर्क करने से बच रहे हैं और दूरी बना रहे हैं। अब प्लाज्मा दानकर न सिर्फ अन्य की मदद कर सकेंगी, बल्कि लोगों को स्वस्थ होने का संदेश भी देंगी।
वहीं, कनिका का ब्लड व स्वैब सैंपल घर से कलेक्ट कर लिया गया है। उनका कोरोना का फिर टेस्ट होगा। इसके अलावा वायरल लोड व रक्त संबंधी सभी जांचें भी होंगी। सभी रिपोर्ट सामान्य आने पर मंगलवार को वह प्लाज्मा दान करेंगी।

अन्य समाचार