इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट में सलमान ने भेजे पैसे, लोग कर रहे तारीफ

दबंग खान बहुत ही दरियादिल हैं यह तो सभी जानते ही हैं. जरूरत के समय वह किसी की भी मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे में हालिया महामारी से परेशान लोगों के लिए भी सलमान खान ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. एक्टर ने लॉकडाउन के चलते इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने की घोषणा की थी. जिसे एक्टर ने कल पूरा भी किया है.

Hmmmm....
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Apr 25, 2020 at 5:27am PDT

बीते दिन यानी सोमवार को सलमान खान ने इंडस्ट्री के करीब सात हजार मजदूरों के अकाउंट में 3000 रूपए के हिसाब से पैसे ट्रांसफर किए हैं. सलमान ने 25 हजार मजदूरों की आर्थिक सहायता करने का फैसला किया था. जिसे उन्होंने पूरा भी किया. सलमान खान ने अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन के तहत लोगों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए हैं. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज शर्मा ने एक स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है. जिसमें नजर आ रहा है कि उनके अकाउंट में बीइंग ह्यूमन की तरफ से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. इस स्क्रीनशॉट को शेयर करने के साथ ही मनोज ने लिखा है - 'सलमान खान सर, मुझे कभी आपके साथ काम करने का मौका नहीं मिला और न ही मैं आपकी टीम का हिस्सा रहा. फिर भी आप हजारों लोगों की आर्थिक मदद कर रहे हैं, खासकर वह जो इस फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं. मैं आपको बता नहीं सकता कि हम सभी आपके कितने आभारी हैं.'
Dear @BeingSalmanKhan sir, unfortunately I have never get a chance to work with you , nor I am in your team but still you are doing the financial support for thousands of people who are working in film industry without knowing them. Can't tell you how thankful we all for you ?? pic.twitter.com/vjXipdmRVE
- Manoj Sharma (@manojksharma2) April 27, 2020
यह भी बता दें कि सलमान ने 7 अप्रैल को 16 हजार मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रूपए ट्रांसफर किए थे. यही नहीं, सलमान अगले महीने मई में भी 19000 मजदूरों के अकाउंट में 5 करोड़ 70 लाख रूपए ट्रांसफर करने का वादा भी कर चुके हैं. इस हिसाब से सलमान 2 महीने में मजदूरों की कुल 10 करोड़ 50 लाख रूपए की मदद करने वाले हैं.
In times like these, the only thing that matters is your & your family’s health. Until a vaccine is discovered, soap is our hope. Wash your hands frequently with virus fighter Lifebuoy or any other soap and stay protected. My appeal to you all is to take necessary precautions and stay safe. @lifebuoy.india
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Apr 26, 2020 at 5:08am PDT

फिलहाल एक्टर पनवेल के अपने फ़ार्महाउस में हैं. जहां उनके साथ उनके परिवार के कुछ लोग और उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी मौजूद हैं.

अन्य समाचार