असिस्टेंट डायरेक्टर का बैंक स्क्रीनशॉट Viral- सलमान खान मुझे जानते भी नहीं इतने पैसे ट्रांसफर किए

सलमान खान ने कोरोना के इस गंभीर हालात में दिहाड़ी मजदूरों को संभालने का जिम्मा उठाया है। राशन वह अलग से पहुंचा रहे हैं। बीच में इसे लेकर कई तरह की रिपोर्ट भी सामने आयी। माना जा रहा है कि अगर कोरोना के कारण आने वाले दिनों में भी लॉकडाउन खुलने के बाद शूटिंग नहीं होती है तो सलमान खान लगातार अपनी तरफ से इन सभी का खर्च उठाते रहेंगे।

लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि सलमान खान उन लोगों की भी मदद कर रहे हैं जिनके साथ उन्होंने कभी काम भी नहीं किया है। यहां मामला दिहाड़ी मजदूर का नहीं बल्कि डायरेक्टर का है।
अब एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि बिना किसी पहचान के सलमान ने उनकी भी मदद की है। असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज शर्मा ने बैंक से आए मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है।मैसेज में साफ लिखा है कि उनके खाते में बीइंग ह्यूमन द्वारा पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। यहां पढ़िए पूरी डिटेल..
लॉकडाउन में सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की जिम्मेदारी उठाई है। कुछ दिनों पहले सलमान ने सभी मजदूरों के अकाउंट में 3 हजार का फंड ट्रांसफर किया था।
सलमान खान 23 हजार मजदूरों की लिस्ट भेजी गई
बीते दिनइंडिया टीवी के एक रिपोर्ट के मुताबिक, FWICE के प्रेसिडेंट ने बताया कि सलमान को पहले 23 हजार मजदूरों की लिस्ट भेजी गई थी। जिसने अकाउंट में एक्टर ने 3 हजार ट्रांसफर किया। सलमान इंस्टॉलमेंट में पैसे डालेंगे ताकि इसका गलत इस्तेमाल नहीं हो सके। हम सलमान खान से बहुत शुक्रगुजार हैं।
सलमान खान असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज शर्मा ने बैंक मैसेज का स्क्रीनशॉट दिखाया
असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज शर्मा ने बैंक से आए मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है। इस मैसेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि उनके खाते में बीइंग ह्यूमन के जरिए पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। मनोज ने इस पर अपने मन की बात भी लिखी है।
सलमान खान मनोज ने लिखा है कि सलमान सर हम आपके इतने शुक्रगुजार हैं
मनोज ने लिखा है कि सलमान सर दुर्भाग्य से मुझे कभी आपके साथ काम करने का मौका नहीं मिला, न ही मैं कभी आपकी टीम का सदस्य रहा हूं। आप हजारों लोगों की आर्थिक सहायता कर रहे हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में बिना किसी पहचान के काम कर रहे हैं, मैं बता नहीं सकता कि हम आपके इतने शुक्रगुजार हैं।
सलमान खान दिहाड़ी मजदूरों को राशन भी
आपको बता दें कि सलमान खान का एनजीओ Being Human लगातार लोगों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर रहा है।विधायक ज़ीशान सिद्दिकी ने ट्विट के जरीए ये जानकारी भी दी है कि सलमान खान की संस्था बीइंग ह्यूमन की तरफ से दिहाड़ी मजदूरों को राशन भी भेजा जा रहा है। उन्होंने तस्वीर भी शेयर की है, जहां ट्रक में भरकर राशन भेजा रहा है।
सलमान खान खुद मजदूरों ने कहा कि पैसे मिल गए
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने फेडरेशन की ओर से भेजे गए 16000 मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये हैं। इसकी पुष्टि खुद मजदूरों ने भी की है कि उन्हें सलमान की ओर से पैसे मिल गए हैं।
सलमान खान इन सभी को दे रहे हैं सलमान खान मदद
आपको बता दें कि इन सभी वर्कस में जो लोग आते हैं वो सभी फिल्म के साथ वेब सीरीज और टीवी में काम करते हैं। लाइटमैन, स्पॉट बॉय,मेकअप आर्टिस्ट,, डांसर्स, जूनियर डांसर्स के साथ डमी कलाकार भी इसका हिस्सा हैं। साथ ही वैनिटी वैन के ड्राइवर्स को भी इसकी मदद पहुंचाई जा रही है।
source: filmibeat.com

अन्य समाचार