टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पत्रकार पोपटलाल दुनिया हिलाने की बात करते नजर आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार पोपटलाल अक्का श्याम पाठक की ही दुनिया हिल गई थी। जी हां, उनके बिहेवियर की वजह से एक बार उन्हें शो से निकाल दिया गया था। हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी।
दरअसल, हुआ यूं था कि जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी लंदन में एक स्टेज शो परफॉर्म करने जाने वाले थे। वह गए भी। जब वहां पहुंचे तो दर्शकों ने उनसे शो के किरदार पत्रकार पोपटलाल के साथ परफॉर्मेंस देने की अपील की। ऐसे में जेठालाल ने अपने फैन्स को निराश न करते हुए पोपटलाल को फोन किया। पोपटलाल इंडिया में थे और जेठालाल के लंदन जाने के कारण शो की शूटिंग आगे बढ़ा दी गई थी।
सारा अली खान ने शेयर की फोटो, लिखा- मेरे सपनों की रानी हमेशा मैं ही थी, अनन्या पांडे ने दिया रिएक्शन
सलमान खान ने 7000 मजदूरों के खाते में ट्रांसफर किए पैसे, पूरा किया वादा
जेठालाल की बात मानकर पोपटलाल ने स्टेज शो करने के लिए हामी भर दी। लेकिन, उसके फौरन बाद वह लंदन पहुंच गए। पोपटलाल लंदन पहुंच गए हैं, इसकी जानकारी उन्होंने तारक मेहता के क्रू को नहीं दी। जेठालाल और पोपटलाल की परफॉर्मेंस लंदन में तो अच्छी रही लेकिन तारक मेहता के सेट पर तनाव बढ़ गया। प्रोड्यूसर्स पोपटलाल से नाराज हो गए। जब पोपटलाल वापस सेट पर आए तो बात इतनी बढ़ गई कि पोपटलाल की शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी से बहस हो गई। और ऐसे में उन्हें शो को छोड़ना पड़ा। वह चार दिन घर पर रहे। लेकिन बाद में उन्होंने जब माफी मांगी तो प्रोड्यूसर्स ने उन्हें शूट करने के लिए दोबारा बुला लिया।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com