आज के वर्तमान समय में सभी लोग अपने स्मार्टफोन में पिन, पैटर्न और पासवर्ड रखते हैं। कभी कभी पिन, पैटर्न या पासवर्ड भूल जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिस तरीकों से किसी भी स्मार्टफोन का पिन, पैटर्न या पासवर्ड जान सकते हैं तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
किसी भी स्मार्टफोन का पिन, पैटर्न और पासवर्ड जानें के तरीके।
सबसे पहले स्मार्टफोन अनलॉक करने के लिए आपको दूसरे मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में जाकर https://myaccount.google.com/find-your-phone-guide यूआरएल टाइप करें और फिर ओके करें।इसके बाद अपने उस जीमेल अकाउंट से लॉग-इन करें, जो आपके लॉक हुए फोन में ओपन था।
लॉग-इन करने के बाद आपको उन सभी स्मार्टफोन की लिस्ट मिल जाएगी, जिनमें आपका जीमेल अकाउंट खुला है। इतना करने के बाद उस फोन को सेलेक्ट करें जिसका आप लॉक खोलना चाहते हैं या अनलॉक करना चाहते हैं।
आपको अपनी स्क्रीन पर लॉक योर फोन का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको नया पासवर्ड पिन या पैटर्न के रूप में डालना पड़ेगा। इससे आप स्मार्टफोन का पिन, पैटर्न और पासवर्ड जान सकते हैं।