लॉकडाउन में दोस्तों के साथ वीडियो कॉल का लुत्फ उठाती नजर आईं दीपिका पादुकोण, शेयर की तस्वीरें
नम्रता शर्मा
इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स लॉकडाउन (Lock down) में अपने-अपने घरों में अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम (quality time) स्पेंड कर रहे हैं, लेकिन इस वक्त स्टार्स अपने फ्रेंड्स और सोशल लाइफ से भी काफी दूर है,लेकिन यह दूरियां भी वीडियो कॉल (Video Call) के जरिए मिटाई जा रही है।
❤️ #forever @divya_narayan4 @sneha_ramachander
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on Apr 27, 2020 at 5:10am PDT
हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) वीडियो कॉल के जरिए अपनी बेस्ट फ्रेंड्स से बात करती हुई नजर आई दीपिका ने वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट (Screenshot) लेकर इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया और लिखा - # Forever।
Basic... @divya_narayan4 @aditya__narayan
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on Apr 6, 2020 at 4:46am PDT
इस तस्वीर में दीपिका और उनकी दोनों फ्रैंड्स खिलखिलाती हुई नजर आ रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीपिका अपने फ्रेंड्स के साथ कितना इंजॉय करती हैं। वैल ,फ्रेंड्स के साथ दीपिका के इस तस्वीर को सोशल मीडिया (Social media) पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
Season 1:Episode 7: & while I was at it...??♀️ @ranveersingh #wannabemariekondo #thinkitookittoofar ??♀️ Productivity in the time of COVID-19!?
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on Apr 2, 2020 at 3:35am PDT
वैसे दीपिका इन दिनों सोशल मीडिया पर भी कुछ ज्यादा ही एक्टिव हैं। वह अपनी और रणवीर की लाइफ से जुड़ी पल-पल की अपडेट फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। दीपिका कभी रणवीर के लिए मास्टर शेफ (Master Chef) बनती नजर आती है, तो कभी रणवीर (Ranveer) के लिए फोटोग्राफर (Photographer) बन जाती हैं। दीपिका की फ्रेंड्स के साथ बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर ऑडियंस की अटेंशन ग्रैब कर रही है।
Season 1:Episode 4 Two Two...ChaChaCha Productivity in the time of COVID-19!? #exercise
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on Mar 23, 2020 at 6:36am PDT
आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है। कोरोना वायरस की बीमारी दुनिया के लिए महामारी बन चुकी है। इस बीमारी से अभी तक भारत में 27892 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं, जबकि 872 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
Next Story