औरंगाबाद। एक तरफ लॉकडाउन की मुसीबत, तो दूसरी तरफ गरीब, मजदूर एवं असहाय तबकों के बीच खाने पीने की समस्या। इसी बीच सरकार इन लोगों की बदहाल स्थिति को ठीक करने के लिए राशन कार्ड सर्वेक्षण कार्य डोर टू डोर चलना शुरू हुआ। नगर पंचायत नवीनगर में राशन कार्ड सर्वेक्षण का कार्य गुरुवार से शुरू हुआ लेकिन सर्वेक्षण का यह कार्य महज खानापूर्ति बनकर रह गया। जीविका एवं विकास मित्र इसका सही तरीके से पालन नहीं कर रहे है। राजद नगर अध्यक्ष दिवाकर सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि राशन कार्ड विहीन परिवारों के सर्वेक्षण का कार्य सभी 14 वार्डों में सिर्फ 2 दिनों में पूरा कर कोरम पूरा कर लिया गया जिसके कारण कई गरीब परिवार राशन कार्ड से वंचित रह गए । सर्वेक्षण कार्य से जुड़े एक महिला को तीन-तीन वार्डों में सर्वेक्षण करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी। ऐसे में सर्वेक्षण कार्य पूरा होना संभव नहीं है। राजद जिला महासचिव रामविलास यादव,नगर उपाध्यक्ष उदय गुप्ता, राजद नेता बैजनाथ यादव ,राजद जिला अतिपिछड़ा महासचिव कल्लू चंद्रवंशी,महेंद्र मालाकार विनोद कुमार ,महेंद्र राम, पप्पू ठाकुर समेत कई लोगों ने जीविका समूह पर सर्वेक्षण के नाम पर खानापूर्ति करने आरोप लगाया है।
कोरोना ने उजाड़ा गुलशन, बढ़ी किसानों की टेंशन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस