कार्तिक आर्यन ने शेयर की 'कोकी पूछेगा' के चौथे एपिसोड की झलक
उमेश शुक्ला
कोकी पूछेगा के पहले एपिसोड में कार्तिक ने कोविड-19 सर्वाइवर सुमिति सिंह से बात की थी तो दूसरे एपिसोड में, उन्होंने गुजरात की एक डॉक्टर मीमांसा बुच का इंटरव्यू अपने हँसमुख अंदाज में लिया था तो वही तीसरे एपिसोड में, कार्तिक मध्य प्रदेश की पुलिसकर्मी मधुरवीना से रोमांचित बातचित करते हुए नजर आए थे और अब वे प्रसिद्ध फिटनेस और लाइफस्टाइल कोच ल्यूक कॉउटिन्हो से बातचीत करेंगे।
Garam Masala dekho? Garam Masala khao ? #KokiPoochega | @luke_coutinho | Episode 4 ? Out Today !!
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on Apr 25, 2020 at 5:11am PDT
ल्यूक के वीडियोज लाखों लोगों के लिए और फिटनेस फ्रीकस को प्रेरणा देते हैं। जैसा कि इस लॉकडाउन के दौरान हर कोई अपने घरों तक ही सीमित है, हम निश्चित रूप से जिम में नहीं जा सकते लेकिन अपने फिटनेस बरकार रख सकते हैं। कार्तिक आर्यन अपने हिट-शो कोकी पूछेगा के नए एपिसोड में, ल्यूक के साथ एक मजेदार बातचीत करते हुए दिखाई देंगे।
. #LoveAajKal ❤️ Now Streaming on Netflix ?? @netflix_in
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on Apr 27, 2020 at 1:48am PDT
कार्तिक ने कल एक टीजर विडीयो साझा किया जिसमें वे ल्यूक के साथ सवाल जवाब करते हुए नजर आरहे है । लाजमी है कि इस शो में फिटनेस के ऊपर चर्चा की जाएगी । इसी टीज़र में कार्तिक ल्यूक से सवाल पूछते है , भारतीय किचन में रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाने के लिए ऐसा क्या है ? इस पर ल्यूक जवाब देते है गरम मसाला , इस बात पर दोनों भी हस्ते है और कार्तिक हस्ते हुए कहते है कि गरम मसाला उनकी पसंदीदा फ़िल्म भी है , इस पर ल्यूक कहते है अब खाने में भी इसे थोड़ा इस्तेमाल कर ले ।
Missing This Cutie #Bae ?
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on Apr 22, 2020 at 6:30am PDT
कार्तिक घर मे रहते हुए भी काफी व्यस्त है , वे दिलो जान से जागरूकता फैलाने में लगे है और इसके लिए उन्होंने "कोकी पूछेगा" यह सीरीज यूट्यूब पर बनाई है , इस सीरीज के तहत वे कोरोना फाइटर्स के इंटरव्यू ले रहे है । इस वैश्विक महामारी के प्रति कार्तिक लगातार लोगों में जागरूकता फ़ैलाने का काम कर रहे हैं । #CoronaStopKaroNa मोनोलॉग से लेकर उनके रैप तक के जागरूकता अभियान की तारीफ पीएम् मोदी भी कर चुके हैं. इतना ही नहीं, इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर रिलीफ फंड में कार्तिक १ करोड़ की राशि भी डोनेट कर चुके हैं।
Next Story