गर्मियों की तेज धूप का सीधा असर चेहरे पर दिखाई देता है। अक्सर ज़्यादा देर धुप के सम्पर्क में रहने से चेहरे और हाथ पैरो का रंग काला पड़ने लगता है। कुछ तरीके अपना कर सन टेन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। तरबूज का इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके फेस पैक को चेहरे पर लगाने से गंदगी दूर होती है। तरबूज के फेस पैक के फायदे:
# चेहरे से धुप के कालेपन को हटाने के लिए तरबूज के रस में थोड़ा सा दही मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे अच्छे से मिला ले। जब पेस्ट तैयार हो जाये तो अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
# ब्यूटी के लिए शहद बहुत फायदेमंद है. अगर आप भी सन टेन की समस्या से परेशान है तो तरबूज के रस में शहद को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें।
# दूध के इस्तेमाल से धुप के कालेपन को हटाया जा सकता है। तरबूज के रस में दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।