एक ज्योतिष पंडित के अनुसार 21 जून, 2020 को होने वाले इस सूर्य ग्रहण के प्रभाव स्वरूप देश व दुनिया में पड़ोसी राष्ट्रों के आपसी तनाव, अप्रत्यक्ष युद्ध, महामारी फैल सकती है। वहीं इसके कारण किसी बड़े नेता की हानि, राजनीतिक परिवर्तन, हिंसक घटनाओं में इजाफा, आर्थिक मंदी आदि पनपने के संकेत मिल रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह ग्रहण देश में खंडग्रास रूप में नजर आएगा। भारतीय मानक समयानुसार ग्रहण का आरंभ दिन में 10.42 बजे से होगा। जबकि इसका मोक्ष दोपहर 2. 7 मिनट पर होगा।