कोरोना (COVID-19) से निपटने के लिए बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Bollywood Singer Kanika Kapor) भी प्लाज्मा (Plasma) डोनेट करेंगी। दरअसल, सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्लाज्मा थेरेपी को भी एक हथियार बताया है। प्लाज्मा डोनेट करने के लिए कई कोरोना सर्वाइवर्स सामने आ रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने भी प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला किया है। लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई (SGPGI) की टीम कनिका कपूर का प्लाज्मा लेगी। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर पिछले दिनों कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का शिकार हो गई थीं। उन्होंने काफी दिनों तक पीजीआई में इलाज कराया है।कनिका कपूर का प्लाज्मा लेने से पहले लखनऊ स्थित केजीएमयू के डॉक्टर्स की टीम उनका टेस्ट करेगी। इस टेस्ट के बाद ही सुनिश्चित हो पाएगा कि कनिका प्लाज्मा दे सकती हैं या नहीं। अगर सब रिपोर्ट्स पॉजिटिव आती हैं तो कनिका कल या परसों प्लाज्मा देने के लिए केजीएमयू जाएंगी। आज डॉक्टर्स की टीम उनका मेडिकल टेस्ट करने के लिए घर पर पहुंची थी।
कनिका कपूर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें उधर कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ में केस भी दर्ज किया था, जिसमें उनका बयान दर्ज करने के लिए लखनऊ पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चस्पा किया है। पुलिस के मुताबिक, कनिका कपूर को थाने आकर अपना लिखित बयान देना होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, कनिका के खिलाफ लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत एफआईआर दर्ज है। 30 अप्रैल को 11 बजे अपने बयान दर्ज करेंगी। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि कनिका कपूर अभी तक जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं।इससे पहले रविवार को कनिका कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा 'मुझे पता है कि मेरे बारे में कई कहानियां बनाई गई हैं। इनमें से ज्यादातर इसलिए बढ़ीं क्योंकि मैं अब तक चुप थी। लेकिन, मैं इसलिए चुप नहीं थी, क्योंकि मैं गलत थी। मैं बस इस बात का इंतजार कर रही थी कि लोगों तक सच्चाई खुद-ब-खुद पहुंच जाए। मुझे पता है कि लोगों तक गलत जानकारी पहुंचाई गई है। मैं अपने परिजनों, दोस्तों और सपोर्टर्स को धन्यवाद कहना चाहती हूं। जो इस दौर में भी मेरे साथ खड़े रहे और मुझे समझा।'