दो पान दुकान सील, दुकानदार गिरफ्तार



रोहतास। शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने के मामलों में कार्रवाई जारी है। नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में शनिवार की देर शाम लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में दो पान दुकानदारों को गिरफ्तार कर दुकानों को सील कर दिया गया।
एसडीएम लाल ज्योतिनाथ शाहदेव ने बताया कि सूचना मिली कि स्टेशन रोड में लॉकडाउन का उल्लंघन कर पान दुकानों को खोला है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा अबतक आवश्यक वस्तुओं को छोड़ अन्य दुकानों को खोलने का कोई निर्देश नही मिला है। उन्होंने बताया कि तम्बाकू उत्पादों के बिक्री पर रोक लगी हुई है । दोनों पान दुकानदार उपेंद्र कुमार व हिमांशु कुमार को गिरफ्तार कर दोनों दुकानों को सील किया गया है। दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को थाने से ही निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई है। बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में अनुमंडल क्षेत्र में एक दर्जन दुकानों को सील किया गया है तथा उन सभी दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार व थानाध्यक्ष सुबोध कुमार भी मौजूद थे।
उदयपुर कोक फैक्ट्री से हथियार बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार