मुंबई- दूरदर्शन (Doordarshan) पर प्रसारित हो रही रामायण (ramayan) ने एक बार फिर रामायण में अभिनय कर रहे सभी पात्रों का चर्चा में ला दिया है. हाल ही में एक राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) ने इस बात को जाहिर किया था कि उन्हें आजतक उन्हें इस रोल के लिए सरकार द्वारा कोई सम्मान नहीं दिया गया. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा शुरू हुई. अब रामायण की कास्ट के और लोगों ने भी अवार्ड की मांग शुरू कर दी है. इसमें उन्हें प्रशंसकों का भी भरपूर साथ मिल रहा है.हाल ही में ट्विटर (Twitter) पर एंट्री लेने वाले बीआर चोपड़ा (BR Chopra) की रामायण (Ramayan) में रावण (ravan) का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी (arvind trivedi) ने राम और लक्ष्मण यानी अरुण गोविल और सुनील लहरी दोनों को सम्मानित किए जाने की बात कही. एक ट्वीट के जरिए अरविंद ने कहा कि- अगर आप इस बात से सहमत हैं कि @arungovil12 और @LahriSunil जी को इनती अच्छी एक्टिंग करने के लिए अवॉर्ड मिलना चाहिए तो इसे ट्रेंड करने में सहयता करें. अगर आप इस बात से सहमत हैं की @arungovil12 और @LahriSunil जी को इनती अच्छी ऐक्टिंग करने के लिए अवार्ड मिलना चाहिये तो इसे ट्रेंड करने में सहयता करें#AwardForRamayan — Arvind Trivedi (@Arvind_Trivedi_) April 26, 2020 जैसे ही रामायण में लक्षण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने देखा तो वो अरविंद त्रिवेदी के सपोर्ट में आ गए. उन्होंने कहा- अरविंद त्रिवेदी जी को भी रावण का किरदार प्ले करने और भारतीय सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए.इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग पूरी स्टारकास्ट के समर्थन में आ गए हैं. मां सीता के साथ अन्य पात्रों को भी सम्मानित किए जाने की मांग उठने लगी. आपको बता दें कि दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का फिर से टेलिकास्ट किया जा रहा है. शो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान शो की टीआरपी भी नंबर 1 है.
अगर आप इस बात से सहमत हैं की @arungovil12 और @LahriSunil जी को इनती अच्छी ऐक्टिंग करने के लिए अवार्ड मिलना चाहिये तो इसे ट्रेंड करने में सहयता करें#AwardForRamayan