लखनऊ को मीडिया में कोरोना का HOT-SPOT बनाने वाली कनिका कपूर ने थोड़ी चुप्पी, कहा.

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश को कोरोना वायरस को लेकर सबको संकट डालने वाली कनिका कपूर स्वस्थ्य होकर लखनऊ में अपने मां-बाप के यहाँ रह रही हैं। गौरतलब है कि लखनऊ में सबसे पहले लॉक-डाउन का सामना कनिका कपूर के कारण हुआ और ये खबर मीडिया में इस कदर चली और रातों-रात लखनऊ मीडिया में कोरोना का हॉट-स्पॉट बन गया। कनिका के ऊपर लापरवाही के साथ-साथ कई धाराओं में मुकदद्मा भी दर्ज हुआ और एक समय तो ऐसा लगा जैसे लखनऊ पुलिस भी कनिका के मामले में सख्त रवैया अपनाएगी। कनिका कपूर फ़िलहाल लखनऊ में अपने मां-बाप के यहां रह रही हैं। और अभी तक उनके विरुद्ध कोई कानूनी कार्रवाई की बात सामने नहीं आयी है। वहीँ आपको ये भी बता दें कि सिंगर कनिका कपूर सिंगर होने के साथ-साथ शासन-प्रशासन में भी मजबूत पकड़ रखती हैं।

कनिका कपूर की पार्टी में भी मंत्री, सांसद और कई नौकरशाह से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां मौजूद थी। ऐसे में लखनऊ पुलिस कनिका कपूर के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है, ये तो वक्त ही बतायेगा।

मशहूर बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ( #Kanika_Kapoor) पिछले दिनों कोरोनावायरस का शिकार हो गई थीं। बता दें, सिंगर कनिका कपूर लंदन से वापस लौटी थीं, जिसके बाद वह कई पार्टियों में शामिल हुईं। हालांकि, बाद में कनिका कपूर जब कोरोना (Corona) पॉजिटिव पायी गयीं तो उन्हें लखनऊ के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। पार्टी के दौरान कनिका कपूर कई नेताओं से भी मिली थीं। कोरोना (Corona virus) रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सिंगर के ऊपर जानकारी छुपाने का और जान-बूझकर लोगों में इस वायरस को संक्रमित करने का आरोप लगाया। हालांकि, अब इस पर कनिका कपूर (Kanika Kapoor Instagram) ने अपनी सफाई पेश की है।
हिंदुस्तान और नेपाल बॉडर से आई खुशखबरी, क्वारंटाइन लोगों की हुई घर वापसी
सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने हाल ही में अपने 'इंस्टाग्राम एकाउंट' से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "मुझे पता है कि मेरे बारे में कई कहानियां घूम रही हैं। कुछ कहानियों में तो जान-बूझकर आग लगाई गई, क्योंकि मैंने चुप रहना सही समझा था। मैं इसलिए चुप नहीं थी क्योंकि मैं गलत थी बल्कि इसलिए चुप थी कि मैं इस बात को जानती थी कि लोगों को गलत-फहमी हो गई है और गलत जानकारी दी गई है। मैंने इस बात को समय दिया की सच खुद ब खुद सामने आयेगा और लोगों को खुद सच की अनुभूति होगी।"
हिंदुस्तान के इस किले से नजर आता है पूरा पाकिस्तान, माना जाता है रहस्यमई
कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने आगे कहा, "इसके लिए मैं कुछ तथ्य आपके साथ साझा करना चाहूंगी। मैं इस समय लखनऊ में अपने माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हूं। UK से आने के बाद मैं जितने भी लोगों के संपर्क में आई, उनमें Covid -19 का कोई भी लक्षण नहीं देखा गया था बल्कि सबकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। मैं 10 मार्च को UK से वापस मुंबई आई थी और मुझे अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जांचा भी गया था।
CORONA से मर चुकी महिला हुई जिंदा, परिजनों ने 30 दिन पहले ही कर दिया था अंतिम संस्कार
कनिका कहती हैं कि "उस समय ऐसी कोई एडवाइजरी नहीं थी, 18 मार्च को UK में एडवाइजरी आई थी, जिसमें लिखा था कि खुद को क्वारंटीन करें। मुझे बीमारी का खुद में कोई लक्षण नहीं दिखा, इसलिए मैंने खुद को क्वारंटीन नहीं किया।" अपने पूरी यात्रा की जानकारी देते हुए कनिका कपूर (Kanika Kapoor Post) ने लिखा, "मैं उम्मीद करती हूँ कि इस मैटर से लोग सच्चाई और संवेदनशीलता के साथ डील करें। इंसान पर नाकारात्मकता थोपने से सच्चाई नहीं बदलती।" कनिका कपूर के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अन्य समाचार