पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस अब तक का पहला वायरस है जिसके ऊपर किये जा रहे रिसर्च और अनुमान धीरे-धीरे गलत साबित होते जा रहे हैं,इसलिए इसे लेकर किसी के पास कोई सटीक जानकारी नहीं है,जानकारों का मानना है की यह समय के साथ अपना स्वरूप और लक्षण लगातार बदल रहा है। हाल तक की जानकारी के हिसाब से कोरोना वायरस के मुख्य लक्षणों में बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण थे,परन्तु अब अमेरिका की हेल्थ प्रोटेक्शन एजेंसी सेंटर्स ऑफर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार इसके छह और नए लक्षण सामने आए हैं। अमेरिकी हेल्थ एजेंसी के अनुसार नए लक्षणों में ठंड लगना, ठंड के साथ लगातार कंपकंपी, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, गले में अधिक खराश और स्वाद तथा गंध का कोई अहसास न होना,अब कोरोना वायरस के कुल नौ लक्षण सामने आगये है ,जिनमे से कोई भी लक्षण है तो कोरोना का संक्रमण का ख़तरा है। आमतौर पर कोरोना वायरस के लक्षण 2-14 दिनों बाद दिखाई देने लगते है। अमेरिकी हेल्थ एजेंसी सीडीसी के अनुसार किसी को सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द, होंठ या चेहरे पर लगातार दर्द के साथ भारीपन महसूस हो और भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से दिखाना चाहिए।