कोरोना वायरस तेजी के साथ भारत में अपने पैर पसार रहा है। सरकार इसे रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश में जुटी हुई हैं। दूसरी तरफ बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के एक्टर इस मुश्किल की घड़ी में गरीब और मजबूर लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब तक साउथ के कई सुपरकस्टार्स ने प्रधानमंत्री केयर फंड (PM Care Fund) और सीएम रिलीफ फंड (CM Relief Fund) में अपना योगदान दिया है।
इस महामारी से अब तक 27 हज़ार के लगभग लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं 800 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है। सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने भी इस मुश्किल समय में गरीब और जरूरतमंदों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, "मैं 1.30 करोड़ रुपये की मदद करने की घोषणा करता हूं। हमें बस कुछ प्यार, दया और समर्थन की जरूरत है। मैं आप सभी को अपना प्यार और ताकत को भेज रहा हूं।'
इसके साथ ही उन्होंने एक 11 मिनट का एक वीडियो क्लीप भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि वह किराने का सामान और दवा जैसी चीजों का आभाव नहीं होने देंगे। फिलहाल वह 2,000 से अधिक परिवारों का ध्यान रखेंगे। इससे पहले कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए पवन कल्याण मे सरकार को आर्थिक रूप से मदद की थी।
2 Big Important Announcements! ❤️珞https://t.co/5n1pnJRCae Full details at https://t.co/AzYE7kSgsJ #TDF #MCF pic.twitter.com/MVzFbdlXzP