क्या आपको पता है सलमान खान के सॉन्ग प्यार करोना बनने की कहानी

कोरोना वायरस देश में काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा हैं आपको जानकर हैरानी होगी कि देश में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्य 17 हजार से ज्यादा हो गई है। जो एक चिंता का विषय है। यही कारण है कि इस वक्त देश की सरकार और बॉलीवुड के सेलेब्स अपनी अपनी तरफ से लोगों को इससे बचने और वायरस के प्रति जागरूक करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है। अब बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान ने एक गाना रिलीज किया है जो कोरोना वायरस पर गाया हुआ गाना प्यार करोना है। इस गाने को खुद अभिनेता सलमान खान ने गाया और खिला है। सिर्फ इतना ही नहीं इस गाने के बीच में सलमान खान ने रैप भी किया है। जिसको अभिनेता के फैंस काफी पंसद कर रहे है। इसके अलावा सलमान ने अपने इस गाने के जरिए लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाए भी बताए हैं। इस गाने के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने बताया कि उनके दिमाग में काफी समय से प्यार करोना जैसा ट्यून था। इसलिए उस पर काम करने का फैसला किया है और इस पर करोना वर्ल्ड फिट बैठ गया, जिसके बाद 5 मिनट में ही गाने के लिरिक्स बन गए। सलमान खान के गाने में सिर्फ कोरोना वायरस पर ही बात की गई है। ये एक आडियो सॉन्ग है जिसमे सलमान खान की आवाज है। सलमान के इस गाने को आप यूट्यूब के अलावा कई म्यूजिक एप पर सुन सकते है। गाने के बोल सलमान खान और हुसैन दलाल ने लिखा है। जिसको साजिद वाजिद ने कंपोज किया है। गाने को सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टा पर शेयर किया गया है जिसको लोगों ने काफी पसंद किया गया है अब तक इसको ढेरों लाइक्स मिल चुके हैं।

var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytSoAp7sX65TQ(){var p = new YT.Player("div_SoAp7sX65TQ", {height: document.body.offsetWidth * (9/16),width: document.body.offsetWidth,videoId: "SoAp7sX65TQ"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytSoAp7sX65TQ");if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}

अन्य समाचार