कोरोना से निपटने के बाद कनिका कपूर को अब पुलिस से निपटना होगा

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर पिछले काफी दिनों से सुर्ख़ियों में हैं. रविवार को कनिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट के ज़रिए कनिका ने कोरोना संक्रमण होने के बाद ख़ुद पर लग रहे आरोपों पर अपनी सफाई पेश की थी.

कनिका हाल ही में कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से अपने घर पहुंची हैं, इन दिनों वो अपने घर पर क्वारंटाइन में हैं. ऐसे में कनिका की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही.
A day after #Bollywood singer #KanikaKapoor explained the controversies regarding her having tested #corona positive last month, the #Lucknow Police pasted a notice at her house, asking her to record her statement. pic.twitter.com/LTI4LqCKKR
आईएएनएस की ख़बर के मुताबिक सोमवार को लखनऊ पुलिस ने कनिका के शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट स्थित उनके घर पर पहुंचकर उन्हें नोटिस दिया है. इस नोटिस को ख़ुद कनिका रिसीव किया है. इस नोटिस के मुताबिक़ पुलिस ने कनिका को 30 अप्रैल की सुबह 11 बजे सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन तलब किया है.
कनिका कपूर के ख़िलाफ़ लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में दूसरों की जान ख़तरे में डालने सहित आईपीसी की धारा 188,269 और 270 के तहत केस दर्ज किया गया है.

All you need is a warm smile, a warm heart and a warm cup of tea ☕️ #familytime #lucknowdiaries #stayhomestaysafe
A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on Apr 26, 2020 at 7:09am PDT

रविवार को कनिका कपूर ने इस पूरे मामले पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपनी सफाई भी दी है. कनिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी सफाई में लिखा, "मुझे पता है कि मेरे बारे में कई कहानियां बनाई गई हैं. कुछ तो इस वजह से और ज़्यादा बढ़ी क्योंकि मैं अब तक चुप थी. मैं इसलिए चुप नहीं थी क्योंकि मैं गलत थी बल्कि मुझे पता था लोगों को गलत जानकारी दी गई है. यूके से आने के बाद मैं जितने भी लोगों के संपर्क में आई, उनमें कोविड 19 का कोई भी लक्षण नहीं देखा गया था बल्कि सबकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. मैं 10 मार्च को यूके से वापस मुंबई आई थी और मुझे अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जांचा भी गया था."

अन्य समाचार