खलनायक का सीक्वल जल्द आने वाला है, कहानी और कास्ट ये होगी

नई दिल्ली। लॉकडाउन में इन दिनों फिल्ममेकर सुभाष घई अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काम कर रहे हैं। साथ ही वो डेली अपनी फिल्म स्कूल के छात्रों को पढ़ा भी रहे हैं। हालांकि. इन सभी के अलावा सुभाष घई अपनी सबसे चर्चित फिल्मों में से एक खलनायक के सीक्वल पर काम कर रहे हैं और साथ ही में कालीचरण का रीमेक बनाने की भी तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म कालीचरण से सुभाष घई ने निर्देशक के रुप में अपने करियर की शुरुआत की थी।

एक इंटरव्यू में सुभाष घई ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट खलनायक सीक्वल और पुरानी वाली खलनायक को लेकर चर्चा जोर पर है। सुभाष घई ने बताया कि अभी उनके पास दो स्क्रिप्ट है और पिछले सात महीनों से वो कंटेट क्रिएट करने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि खलनायक के सीक्वल में पुरानी खलनायक की कहानी की आगे बढ़ाया जाएगा और सीक्वल में दिखाया जाएगा कि बल्लू का किरदार जेल से बाहर आता है।
सजंय दत्त ने ही सुभाष घई को खलनायक का अगला हिस्सा लिखने के लिए कहा था और सुभाष घई ने बताया कि इसमें उन्हें दो साल का वक्त लगा और वो ऑरिजनल फिल्म की तरह जवान विलेन के साथ फिल्म पर आगे काम कर सकते हैं। वहीं, ऑरिजनल खलनायक को लेकर सुभाष घई ने बताया कि पहले उमर शरीफ और अशोक अमृतराज के साथ हॉलीवुड फिल्म बननी थी, लेकिन फिर इसे हिंदी में ही बनाए जाने का फैसला किया गया।
सुभाष घई ने बताया कि पहले खलनायक में जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर का कास्ट करने की तैयारी की गई थी, हालांकि बाद में सजंय दत्त के साथ फिल्म का निर्माण किया गया। पहले आर्ट हाउस की तरह फिल्म बनाने का काम चल रहा था। आपको बता दें कि खलनायक संजय दत्त के फ़िल्मी करियर की सबसे चर्चित फिल्मो में से एक है और उन्हें खलनायक के नाम से भी जाना गया।
संगीत सेतु म्यूजिक कॉन्सर्ट को मिला 3 मिलियन से ज्यादा फैन्स का जवाब

अन्य समाचार