दीपिका चिखलिया ने शेयर की राजीव गांधी के साथ जुड़ी यादें, युवाओं में बढ़ा सीरियल के लिए क्रेज

देशभर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद दूरदर्शन ने 'रामायण' और 'महाभारत' समेत कई पुराने पर बेहद लोकप्रिय रहे सीरियल चलाने का फ़ैसला लिया. 28 मार्च से रामानंद सागर निर्देशित 'रामायण' को दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर और बी आर चोपड़ा निर्देशित 'महाभारत' को डीडी भारती पर प्रसारित किया गया है. टेलीकास्ट होने के पहले ही सप्ताह में दूरदर्शन के दर्शकों की संख्या में अभूतपूर्व बढ़ोतरी दर्ज की गई. 'रामायण' के प्रसारण के बाद से ही इसकी पूरी स्टारकास्ट एक बार फिर से लाइम लाइट में आ गई. तो वहीं कलाकारों ने भी 'रामायण' की शूटिंग के दौर को याद किया.

#ramayan #ramayaworld#sagarworld#shivsagar#ram#sita#seeta#Ramayan never .... Ends ...It teaches you life ....and life goes on ?#stay home#staysafe .
A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on Apr 18, 2020 at 11:07pm PDT

सीरियल में अरुण गोविल ने राम की भूमिका निभाई थी तो वहीं अभिनेत्री दिपिका चिखलिया ने माता सीता का किरदार निभाया था. 'रामायण' के दोबारा प्रसारण के बाद से इन दोनों कलाकारों के बारे में सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा सर्च किया जाने लगा. तो वहीं इन दोनों कलाकारों ने भी फैन्स का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं ऐसे में वह शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें साझा करती रहती हैं. ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. अब हाल ही में दीपिका ने एक तस्वीर और साझा की है.
This is the 1st time we were felicitated ....we realized we were a part of a legacy Ramayan ..we created history ...remember the day vividly when we got a call from delhi to meet the PM ...#rajivgandhi#feliciate#delhji#ramayan#ramayanworld#sagarworld#shivsagar#lockdowndisriessa
A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on Apr 25, 2020 at 8:39pm PDT

यह तस्वीर 'रामायण' की शूटिंग के समय की ही है. इस तस्वीर में दीपिका और 'रामायण' की स्टारकास्ट के साथ तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी हैं. इस तस्वीर को दीपिका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा किया है. इस तस्वीर को साझा करते हुए दीपिका ने लिखा, 'यह पहली बार था जब हमें सम्मानित किया गया था. उस वक्त एहसास हुआ कि हम 'रामायण' जैसी विरासत का हिस्सा हैं. हमने इतिहास रच दिया था. आज भी वह दिन आंखों के सामने ऐसे तैर जाता है जैसे अभी की बात हो. वह पल जब हमें पीएम से मिलने के लिए दिल्ली से फोन आया था.'
The Epic pic of the entire team of Ramayan cast and crew ,sagar Saab with his son and below them are the direction team and camera team ...barring Ravan almost all Were there .....ramayan#memorries#camera#nostalgic#1980#shivsagar#premsagar#ramanandsagar. Only wen we look back do we know what all we have left behind ....so many of the cast no more ...RIP to them all ??
A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on Apr 11, 2020 at 9:02pm PDT

आपको बता दें पहली बार रामायण का प्रसारण दूरदर्शन पर 25 जनवरी, 1987 को हुआ था. बताया जाता है कि राजीव गांधी द्वारा ही 'रामायण' के लिए रामानंद सागर को अनुप्रेरित किया गया था.

अन्य समाचार