कोरोना की वैक्सीन के लिए पत्नी संग मिलकर रक्तदान करेंगे यह अभिनेता, बीते दिनों जीती कोविड-19 से जंग

हॉलीवुड के जाने माने कलाकार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन ने जब कोरोना संक्रमित होने का खुलासा किया था तो सब हैरान रह गए थे. हालांकि यह जोड़ा पूरी तरह से ठीक हो चुका है. इसी बीच टॉम हैंक्स ने यह खुलासा किया है कि वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर सक्षम प्राधिकारियों को रक्तदान करेंगे. उनका रक्त कोरोना के विरुद्ध बन रही वैक्सीन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

टॉम हैंक्स ने बताया- बहुत सारे सवाल थे कि हम क्या करें. क्या ऐसा कुछ है जो हम कर सकते हैं. हमने इस बारे में काफी विचार किया. प्राधिकारियों की तरफ से हम से कोई संपर्क नहीं किया गया. हमने खुद कहा कि क्या आपको खून चाहिए. क्या हम प्लाज्मा दे सकते हैं.
अभिनेता ने यह भी कहा कि उन्होंने वैक्सीन के लिए एक नाम भी गढ़ा है. उन्होंने कहा- अगर यह काम करता है तो मैं इस वैक्सीन को हैंक्स-सीन कहना चाहूंगा. बता दें कि टॉम हैंक्स और रीटा विल्सन पहले ऐसे कलाकार थे जो कोविड-19 से संक्रमित हुए. इन दोनों को यह संक्रमण उस समय हुआ जब यह दोनों एक फिल्म की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया में थे.
टॉम हैंक्स ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया था- हम थोड़ा थका हुआ महसूस कर रहे थे. ऐसा लग रहा था मानो जुकाम हो और शरीर में थोड़ा दर्द हो रहा हो. रीटा को थोड़ा बुखार भी था. हमने कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया और सकारात्मक परिणाम आया.

अन्य समाचार