कोविड-19 के संक्रमण के दौरान विशेषज्ञ सुरक्षा के लिहाज से दिन मे बार-बार हाथों को साबुन से धोने की सलाह दे रहे है,जिससे किसी वास्तु को छुने के बाद हाथों पर कोरोना वायरस के ख़तरे को कम किया जा सकता है। परन्तु बार-बार साबुन से हाथ धोने के कारन हाथों की स्किन बहुत अधिक ड्राई हो जाती है,जिससे हाथ रफ और खुरदरे महसूस होने लगते हैं,जिनकी स्किन पतली और संवेदनशील होती है उनकी स्किन कट-छिल भी जाती है। नहाने से पहले अपने हाथों पर गुनगुने तेल से कुछ देर मालिश करें, मालिश के लिए नारियल और बादाम का तेल इस्तेमाल करे और नहाने के बाद हाथों पर अच्छी तरह से मॉश्चराइज़र को लगाएं। साबुन से ड्राई हुई स्किन को दुबारा पोषण करने या बचने के लिए एक चम्मच बादाम का तेल, दही और चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं,हाथों पर इसका लेप लगाकर 30 मिनट बाद ताज़े पानी से साफ करें,कम से कम सप्ताह में 2 बार ऐसा करें। हाथों की स्किन पानी और साबुन के सम्पर्क में सबसे ज़्यादा रहती है,जिसके चलते हाथों को मॉश्चराइज़ेशन की अधिक ज़रूरत होती है,इसलिए हाथों के लिए हैंड क्रीम का ही इस्तेमाल उचित रहता है,क्योकि साधारण बॉडी लोशन से हाथों का रूखापन कम होता इसलिए बॉडी लोशन की जगह ऑयल बेस्ड हैंडक्रीम लगाएं।