इरफान खान की मां सईदा बेगम के इंतकाल के बाद न तो उन्हें वो जी भरके देख सके और न ही मां की अंतिम यात्रा में शामिल हो सके। उन्होंने अपनी मां की अंतिम यात्रा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देखा। इरफान मां सईदा की एक इच्छा को पूरा न कर सके, जिसकी टीस शायद उन्हें हमेशा रहेगी।
इरफान खान की मां सईदा बेगम का 95 साल की उम्र में शनिवार की सुबह जयपुर में निधन हो गया था। परिवार वालों ने अंतिम विदाई देकर उन्हें जयपुर में ही सुपुर्दे खाक किया गया। कोरोना को लेकर लॉकडाउन की वजह से इरफान खान बेबस रहे और अपनी मां की इस आखिरी विदाई में शामिल नहीं हो सके। लाचार इरफान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मां को नम आंखों से उन्हें अलविदा कहते रहे।
इरफान खान नहीं पूरी कर सकें मां की हसरत
एक इंटरव्यू में मां सईदा ने एक इच्छा जाहिर की थी। इरफान खान के 50 वें जन्मदिवस पर बात करते हुए कहा था कि वो चाहती है कि इस मुबारक मौके पर इरफान अपने घर जयपुर आएं। अपने इस इंटरव्यू में मां सईदा ने कहा था कि अपने इस जन्मदिन पर अगर इरफान घर आ जाता है तो यहीं मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा। लेकिन ये मुमकिन हो न सका।
उस दौरान इरफान अपनी बीमारी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे, लिहाजा उन सभी उलझनों के चलते वो घर नहीं आ पाए थे। इस इंटरव्यू में मां ने बताया था कि वो एक दौर में इरफान के जन्मदिन पर एक अलग खुशी का माहौल हुआ करता था। इरफान अपने जन्मदिन पर अपनी फरमाइश की चीजें बनवाया करता था और उन्हें खाकर खुशी जाहिर करता था।
जयपुर के चुंगी नाका में सुपुर्द-ए-खाक
इरफान की मां को जयपुर के चुंगी नाका श्मशान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया, जिसमें परिवार के गिने-चुने लोग ही शामिल हुए। कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन और यातायात साधनों की गैर-मौजूदगी की वजह से विदेश में रह रहे इरफान अपनी मां के अंतिम दर्शन नहीं कर पाए।
सईदा बेगम ने जयपुर में ली अंतिम सांस
सईदा बेगम ने जयपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह टोंक के नवाब खानदान से संबंध रखती थीं। इरफान खान के छोटे भाई सलमान खान ने बताया कि मां वैसे तो स्वस्थ थीं, लेकिन अचानक से शनिवार सुबह उनकी तबियत बिगड़ गई थी। उन्होंने जयपुर में कर्बला मोड रामगढ़ रोड स्थित अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली।
इरफान इलाज के लिए विदेश में
बताते चलें कि इरफान खान भी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं। साल 2017 जून में वह इलाज कराने के लिए विदेश चले गए थे। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर बीमारी की जानकारी दी थी। पिछले साल 2019 विदेश से घर लौटने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग पूरी की थी।
खबरें थीं कि 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग खत्म करने के बाद इरफान खान एक बार फिर से अपना इलाज कराने के लिए लंदन चले गये हैं और वो इस वक्त वहीं मौजूद हैं। लेकिन बाद में खबर आई कि इरफान खान इस वक्त मुम्बई में ही अपने घर पर मौजूद हैं और लॉकडाउन और बीमारी की हालत में उनके लिए जयपुर आना संभव नहीं था।
इरफान खान 6 महीने पहले मिले थे मां से
बता दें कि छह महीने पहले इरफान खान अपनी मां सईदा बेगम से मिलने के लिए जयपुर गये थे। इरफान अपनी मां के बेहद करीब थे और 2003 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'मकबूल' दिखाने के लिए वे खुद उन्हें जयपुर एक सिनेमाघर में भी ले गये थे। विशाल भारद्वाज निर्देशित 'मकबूल' इरफान खान के फिल्मी करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी।