नगर पंचायत में संदेह के दायरे में आए कुल 37 लोगों का जमुहार मेडिकल में सैंपल जांच के बाद सभी को पुन: होम क्वारंटाइन किया गया। । हालांकि होम क्वारंटाइन किए गए अधिकांश लोग घरों में रहने के बजाय गलियों में घूमते नजर आए, जिससे मोहल्लेवासी परेशान हैं।
वार्डवासी सुरेन्द्र पान्डेय ,सत्येंद्र तिवारी,अनूप कुमार सैनी,चिटु पान्डेय सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि प्रशासन को कम से कम जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होम क्वारंटाइन करना चाहिए । जबतक जांच रिपोर्ट नहीं प्राप्त होता है तबतक क्वारंटाइन किए गए लोगों को गली- मोहल्लों में घूमने पर पाबंदी होनी चाहिए। यह महामारी कानून के खिलाफ भी है। मोहल्लेवासियों ने बीडीओ, थानाध्यक्ष, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य को आवेदन दे जांच की मांग की है।
उदयपुर कोक फैक्ट्री से हथियार बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस