देश कोरोना संकट काम होता नजर नहीं आ रहा है ,देश का महाराष्ट्र कोविड-19 महामारी का सबसे बड़ा जोन बनता ही जा रहा है यह रोजाना संक्रमण के दुगनी रफ़्तार से बढ़ रहे हैं। गुजरे 24 घंटे में नए 440 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं,और19 लोगों की मौत हो गयी है ,जिसके साथ ही कोरोना से अब यहाँ मौतों की संख्या 342 हो गयी है जो देशभर में सबसे अधिक है,यहाँ कुल 8,068 लोग कोरोना संक्रमित सामने आये है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में संक्रमितों की संख्या 5407 के पार पहुंच गई है,देश में लगे लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है ,अकेले मुंबई में अब तक 204 लोगों की जान कोरोना वायरस के चलते गयी है,महाराष्ट्र में अब तक 1,188 लोग ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र के सबसे बड़े स्लम धारावी भी कोरोना वायरस से बुरी तरह ग्रस्त है यहाँ करीब 241 लोग में कोरोना से संक्रमित मिला है और 14 लोगों की मौत हो गई है,धारावी में बेहद घनी आबादी की वजह से संक्रमण के फैलाव का खतरा सबसे ज्यादा है. यहां लोगों को आइसोलेट करने में भी दिक्कतें आ रही हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो अब तक 20,177 के पार हो गई है,करीब 5,913 लोग ठीक भी हुए है ,इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 826 के करीब है।