लॉकडाउन में आउटडोर को मिस कर रहीं टिस्का चोपड़ा, शेयर की फोटो

अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा आजकल आउटडोर को काफी ज्यादा मिस कर रही हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह घर में रहकर अपने खाली समय का भी जमकर सदुपयोग कर रही हैं। टिस्का ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक ब्लैक एंड व्हाइट मोनोकिनी में रेत पर लेटी नजर आ रही हैं।

इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, 'लॉकडाउन का 29वां दिन : आउटडोर को मिस कर रही हूं, लेकिन इनडोर का भी जमकर लुत्फ उठा रही हूं...कल शाम कुछ डिमसम बनाए और जिस पर आई प्रतिक्रियाओं से पता चलता है कि वे स्वादिष्ट थे। मैं जो कुछ भी थोड़ा-बहुत पकाती हूं, वह तारा को पसंद आता है और इससे मुझे और भी अधिक एडवेंचरर्स बनने की प्रेरणा मिलती है।'
Lockdown diaries Day 29: Missing the outdoors but making the most of the indoors .. Made some #dimsums last evening and judging by the reaction they were good. Tara loves whatever little I cook and that is encouraging me be more adventurous (head to stories) .. Meanwhile, please jump into the Instagram Live with Dr Sanjay Chugh tomorrow, 6pm.. he is just such a great psychiatrist, one of India’s best. Post your questions here in the comments so I can ask on your behalf.. How are you keeping yourselves sane? #Stayhome #MaskUp #Lockdown2.0 #LockdownDiaries #GettingThroughTheLockdown #MakingItCount xx TC
A post shared by Tisca Chopra (@tiscaofficial) on Apr 25, 2020 at 7:00am PDT

उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि वह इंस्टाग्राम पर एक मनोवैज्ञानिक के साथ बातचीत भी करेंगी। हाल ही में टिस्का ने सीरीज 'होस्टेजेस' में अपने निभाए गए किरदार डॉक्टर मीरा आनंद को प्रथम उत्तरदाताओं व देखभाल करने वालों को समर्पित किया, जो कोविड-19 महामारी की इस आपदा में अपनी जान दांव पर लगाकर हमारी जान बचा रहे हैं।
यह एक क्राइम थ्रिलर है, जो सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित है। यह इसी नाम से बनी इजरायली सीरीज का आधिकारिक रुपांतरण है। सीरीज में रोनित रॉय, प्रवीण डबास, आशिम गुलाटी और मोहन कपूर भी हैं। लॉकडाउन की इस अवधि में टिस्का फिल्म निर्माण से संबंधी कौशल भी सीख रही हैं। वह फीचर फिल्मों के निर्देशन से संबंधी ऑनलाइन क्लास भी ले रही हैं।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार