फिल्मों में अब बोले जाने वाले डायलॉग सिनेमाघर से बाहर निकलते ही दर्शक भूल जाते हैं। लेकिन एक दौर में यही डायलॉग हिंदी सिनेमा की आत्मा हुआ करते थे। इन्हें बोलने वाले हर एक्टर का एक अलग अंदाज होता था। गर्जती आवाज, आंखों में शोला और चेहरा पर गजब का तेज, अभिनेता फिरोज खान की पहचान कुछ ऐसे ही होती है। बॉलीवुड के स्टाइल आईकॉन कहे जाने वाले फिरोज खान का जन्म 25 सितंबर 1939 को हुआ था। उनका असली नाम जुल्फिकार अली शाह खान था।
प्रोफेशनल लाइफ के अलावा फिरोज खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे। उन्होंने साल 1965 में सुंदरी से शादी कर ली। शादी के बाद उनका अफेयर एयर होस्टेस ज्योतिका धनराजगिर के साथ रहा। ज्योतिका राजा महेंद्रगिर धनराज गिर की बेटी हैं। ज्योतिका को देखते ही फिरोज खान उन्हें अपना दिल दे बैठे।
शादीशुदा फिरोज खान की पत्नी को जब उनके अफेयर के बारे में पता चला तो उन्हें गहरा धक्का लगा। गुस्से में उन्होंने फैसला कर लिया कि वो अपनी ये शादी तोड़ देंगी। फिरोज खान ने बिना किसी परवाह के ज्योतिका के लिए वाइफ सुंदरी को छोड़ दिया था और लिव-इन में रहने लगे थे।
एक दशक तक दोनों का अफेयर रहा, लेकिन ज्योतिका जब भी फिरोज खान से शादी के लिए कहतीं वो टालते रहते। ज्योतिका को लगने लगा था कि अब फिरोज उनसे शादी नहीं करेंगे और उन्होंने फिरोज खान से अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला कर लिया। उससे पहले ही फिरोज खान ने एक इंटरव्यू में ये कहकर सभी को चौंका दिया कि वो ज्योतिका को नहीं जानते।
इससे ज्योतिका का दिल टूट गया और वो फिरोज खान से रिश्ता तोड़कर विदेश चली गईं। इसके बाद फिरोज खान वापस अपनी पत्नी सुंदरी के पास लौट आए। हालांकि वापस लौटने के बाद भी उनकी पत्नी ने उन्हें ठीक से स्वीकार नहीं किया। शादी के 20 साल बाद साल 1985 में दोनों ने तलाक ले लिया। पांच दशक का फिल्मी सफर तय करते हुए फिरोज खान ने अपनी आखिरी फिल्म वेल्कम 2007 में की। फिरोज ने 27 अप्रैल 2009 को अपने बेंगलूरू के घर में अंतिम सांस ली। वो 69 साल के थे और उन्हें कैंसर हो गया था।