अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत



स्थानीय कांति पथ के समीप सासाराम चौसा पथ पर रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृतक 65 वर्षीय खलीलू रहमान स्थानीय इस्लामनगर का ही निवासी बताया जाता है।
स्वजन के अनुसार आज सुबह लगभग तीन बजे वे सड़क पर निकले थे, इसी क्रम में कांति पथ के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। पीएचसी चिकित्सक डॉ. विकास कुमार ने बताया कि वाहन की चपेट में आने से माथे पर गहरी चोट लगने के कारण मौत हुई है। थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सुबह में धक्का मारने के बाद चालक वाहन को लेकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम भेज दिया है।
उदयपुर कोक फैक्ट्री से हथियार बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार