स्थानीय थाना क्षेत्र के उदयपुर कोक फैक्ट्री से शनिवार की शाम पुलिस ने दो हथियार बरामद किए। जिसमें एक डबल बैरल गन व एक देसी कट्टा शामिल है। पुलिस को एक खाली खोखा भी मिला है।
थानाध्यक्ष केएन यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोक फैक्ट्री में छापेमारी की गई। फैक्ट्री में तैनात गार्ड के कमरे से ये हथियार बरामद किया गया है । फैक्ट्री के मुंशी के बयान पर दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस