बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम का शनिवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने जयपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक जयपुर में चुंगी नाका के पास उनका अंतिम संस्कार किया गया। लेकिन इरफान खान लॉकडाउन की वजह से वहां नहीं पहुंच सके। हालांकि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस दौरान परिवार से जुड़े रहे।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सईदा बेगम काफी समय से बीमार थीं। बता दें कि इरफान के माता- पिता राजस्थान के टोंक के रहने वाले थे, इरफान का बचपन भी वहीं बीता है।
इरफान की बात करें तो वह काफी समय से बीमार चल रहे हैं। साल 2017 में इरफान कैंसर का इलाज कराने विदेश गए थे। इरफान ने खुद अपनी बीमारी की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। वहीं अपना इलाज करवाने के बाद इरफान ने फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी की थी। इस फिल्म में करीना कपूर और राधिका मदान लीड रोल में थीं। लेकिन शूटिंग के बाद स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से वह अभी फिल्मों से दूर अपना ध्यान रख रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में उनकी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' रिलीज हुई थी, लेकिन रिलीज के कुछ दिन बाद ही कोरोना वायरस की वजह से थिएटर बंद हो गए जिस वजह से फिल्म ज्यादा बिजनेस नहीं कर पाई।