बॉलीवुड की जानी-मानी गायिका कनिका कपूर बीते दिनों ही कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौटी हैं. खतरनाक बीमारी से ठीक होने के बाद पहली बार सिंगर का रिएक्शन सामने आया है. जिसमें उन्होंने अपनी सफाई पेश की है. कनिका ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में बात करते हुए कहा कि, जब वह लंदन से मुंबई आई थी तब किसी ने भी उन्हें क्वारंटाइन में रहने की सलाह नहीं दी थी. इसी के बाद वह लखनऊ आई और यहां भी वह पूरी तरह ठीक थी. कोरोना का कोई भी लक्षण नजर नहीं आया था.
कनिका कपूर की सफाई
दरअसल, कनिका कपूर ने ठीक होने के बाद अब पहली बार इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि, उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं थी इस वजह से वह कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. पर उन्होंने खुद कोई पार्टी आर्गेनाइज नहीं की.उन्होंने लिखा, 17 मार्च को उन्हें थोड़ी सी समस्या महसूस हुई थी तो उन्होंने अपना टेस्ट कराया और पॉजिटिव आने के बाद वह अस्पताल में भर्ती हो गई. यहां अस्पताल की विशेष टीम ने उनका ट्रीटमेंट किया.
अब स्वस्थ हैं कनिका कपूर
मालूम हो कि, कोरोना की पुष्टि होने के बाद कनिका को लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी लगातार 2 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद घर जाने की अनुमति दी गई थी. अस्पताल के निदेशक डॉ. आर के धीमन ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि, उनकी रिपोर्ट में कोरोना का संक्रमण नहीं पाया गया और इसके बाद जब दोबारा जांच हुई तो वो भी नेगेटिव आई थी. कनिका की हालत में सुधार आने और स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया था. पर कनिका को घर में कुछ दिन क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी थी.
Stay Home Stay Safe ??
A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on Apr 26, 2020 at 1:50am PDT
कनिका कपूर ने अस्पताल का जताया आभार
बता दें, कनिका ने स्वस्थ होने के बाद खुशी जाहिर करते हुए अस्पताल के स्टाफ का आभार व्यक्त किया. फिलहाल कनिका लखनऊ में अपने परिवार के साथ हैं और डॉक्टर्स के निर्देशों का पालन कर रही हैं. कनिका पर आरोप लगे थे कि, उन्होंने विदेश से आने के बाद पार्टियां की और कई लोगों से मुलाकात भी की.इस बात का खुलासा होने के बाद कई लोगों की जांच की गई. पर कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला. कनिका को उनकी लापरवाही के कारण सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा था. जिससे परेशान होकर कनिका ने उस पोस्ट को भी डिलीट कर दिया था. जिसमें उन्होंने कोरोना की जानकारी दी थी.
और पढ़े: जन्मदिन मुबारिक अरिजीत सिंह, यकीनन आने वाली पीढ़ी भी आपको सुनेगी