33 वर्ष बाद हुआ खुलासा, रामानंद ने अपने जिस दोस्त को जड़ा थप्पड़, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

रामानंद सागर ( ramanand sagar ) की 'रामायण' ( Ramayan ) 33 वर्ष बाद एक बार फिर से कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर प्रसारित की जा रही है. यह पौराणिक सीरियल 33 वर्ष पहले भी हिट रहा था व अब भी इस शो ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि रामानंद सागर ने 'रामायण' में जामवंत का भूमिका निभाने वाले एक्टर राजशेखर उपाध्याय को थप्पड़ जड़ दिया था. भालुओं के राजा जामवंत का भूमिका करने के लिए राजशेखर को हर वक्त भालू का मास्क पहने रहना होता था. उनका चेहरा पर बालों, आर्टिफिशियल लंबी नाक व मुकुट से तकरीबन पूरा छिपा रहता था. बाकी शरीर पर नकली बाल होते थे. अत: राजशेखर ऐसा भूमिका कर रहे होते थे जिसके लिए उन्हें कोई नहीं पहचानता था.

पूरे मन से निभाया जामवंत का किरदार राजशेखर ने जामवंत के भूमिका को सारे मन से निभाया था. वे अपनी इस किरदार को पर्दे पर जीवंत करने में सफल भी रहे. वह शो में अग्निदेव से लेकर संदेशवाहक तक बहुत कुछ बने. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि राजशेखर व रामानंद सागर 'रामायण' का आइडिया आने से पहले के अच्छे दोस्त थे.
राजशेखर को था ताश खेलने का शौक राजशेखर ने टीवी सीरीयल विक्रम बेताल में भी कार्य किया था. वे एक एस्ट्रोलॉजर भी थे व उन्होंने अपने दोस्त रामानंद से बोला कि आप पर साढ़े साती चल रही है. उन्हें ताश खेलने का बहुत ज्यादा शौक था. एक दिन वे अपने कमरे में बैठे ताश खेल रहे थे व आकस्मित रामानंद उसके कमरे गए व देखा कि वे ताश खेल रहे हैं तो उन्होंने आव देखा ना ताव व उन्हें एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. यह बात खुद राजशेखर ने अपने एक साक्षात्कार में बताई थी.
जामवंत ने दी थी रामायण की सलाह जब रामानंद व राजशेखर के बीच नाराजगी मिटी तो रामानंद से उनसे किसी कहानी का आइडिया पूछा. जिस पर एक अच्छा शो बनाया जा सकता हो. उस दौरान राजशेखर ने रामानंद को 'रामायण' बनाने का आइडिया दिया था. उन्होंने बोला कि इससे अच्छी व कोई क्या कहानी होगी. इसमें एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस, ड्रामा व रोमांस सबकुछ तो है.

अन्य समाचार