इंटरनेट डेस्क। गलत खान-पान की वजह से हमारे पेट में कीड़े अपना घर बना लेते हैं, जिससे पेट में दर्द और भी कई समस्या उत्पन्न हो जाती हैं। इसलिए पेट के कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए आप ये घरेलु टिप्स अपना सकते हैं.
-नीम के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो पेट की परेशानियों और कीड़ों की परेशानी को दूर करते हैं। पेट के कीड़ों से निजात पाने के लिए नीम के पत्तों को पीसकर उसमें शहद मिलाकर सुबह के वक्त पीने से जल्दी लाभ मिलता है।
-आधा ग्राम अजवाइन का चूर्ण और उतनी ही मात्रा में गुड मिलाकर उसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर रख लीजिए और फिर दिन में 2 से 3 बार इसका सेवन कीजिए, इससे पेट के कीड़ों से छुटकारा मिलता हैं।
-रोजाना रात में गर्म पानी से सेवन कीजिए। इससे पेट के कीड़ों से छुटकारा मिलता है। बच्चे के अलावा अगर कोई बड़ा व्यक्ति पेट के कीड़ों से परेशान है तो फिर काला नमक और अजवाइन को बराबर मात्रा में लेकर इसका सुबह शाम सेवन करना चाहिए।
-चाहे बच्चे के पेट में कीड़े हो या किसी बड़े के पेट में, अगर लहसुन की चटनी में सेंधा नमक मिलाकर सुबह-शाम सेवन करने से इससे छुटकारा मिलता है।