लॉक-डाउन में फंसने वाला ये शख्स निकला मास्टरमाइंड, गाँव जाने के लिए बना व्यापारी, खरीदे 3.50 लाख रुपए के प्याज फिर ट्रक,,,,,,?

इस समय देखा जाए तो 3 मई तक लॉक-डाउन चालु हैं और जो लोग जहा है उनको वही रहने की हिदायत दी गई है लेकिन एक शख्स की बात करें तो वह अपने गांव में जाना चाहता था जिसके लिए इसने शानदार प्लान बनाया

इसके बारे में बता दे कि वह मुंबई से प्रयागराज जाना चाहता था यानी कि दोनों के बीच में 1390 किलोमीटर की दूरी है लेकिन उसने अपने गांव में पहुंचने के लिए व्यापारी बनने की सोची, इसने 25 टन प्याज खरीदा और प्याज को एक ट्रक में डाल दिया और फिर व्यापारी बनकर मुंबई से प्रयागराज पहुंच गया।
इसको प्याज का व्यापार इसलिए बनना पड़ा क्योंकि उसको घर पर जाना था, इस शख्स का नाम प्रेम मूर्ति पांडे हैं और वे मुंबई एयरपोर्ट पर काम करता हैं, प्रयागराज में उसके पैतृक गांव है जहां पर यह जाना चाहता था यह मुंबई में आजाद नगर रह रहा था लेकिन वह कोरोना वायरस का संक्रमण ज्यादा फैल रहा था।
इसने 350000 लाख रुपए के प्याज खरीदे और वह व्यापारी बन गया, मुंबई से 17 अप्रैल को प्रयागराज के लिए निकला और नवीन मंडी मुंडेरा में आ गया, यहां पर इसने कीमत से 35000 रुपए प्याज के दाम कम मिले फिर वह अपने गांव चला गया घर जाने के बाद प्रेम मूर्ति ने बताया कि उसके घर पर बूढ़े मां बाप हैं, उनकी सेवा करने के लिए कोई नहीं है।

अन्य समाचार