Moushumi Chatterjee: 50 साल में कितना बदल गई हैं मौसमी चटर्जी, कभी राजेश खन्ना के साथ दी थीं ब्लॉकबस्टर फिल्में

अपने समय में हिंदी और बंगाली सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) का आज 72वां जन्मदिन है। अनुराग, रोटी कपड़ा और मकान, बालिका बधू जैसी कई फिल्मों में इनके अभिनय को खूब सराहना मिली हैं। बेशक मौसमी अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन उनके अभिनय की चर्चा आज भी होती है। आइए तस्वीरों में देखते हैं मौसमी चटर्जी का बदलता हुआ लुक।

मौसमी बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती रहीं। उस समय के सभी बड़े स्टार्स के साथ मौसमी को काम करने का मौका मिला। लेकिन वह ज्यादा दिन इंडस्ट्री में नहीं टिक पाईं।
मौसमी चटर्जी ने 16 साल की उम्र में बंगला फिल्म 'बालिका बधू' (Balika Badhu) से सिने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। मौसमी चटर्जी ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू साल 1972 में फिल्म अनुराग से किया था।
मौसमी का असली नाम इंदिरा चटर्जी है। डायरेक्टर तरुण मजूमदार ने उनका नाम बदलकर मौसमी चटर्जी रखा था। मौसमी चटर्जी ने कम उम्र में ही प्रोड्यूसर जयंत मुखर्जी से शादी की थी।
मौसमी ने 'कच्चे धागे', 'संतान', 'जहरीला इंसान', 'करीब', 'फूल खिले है गुलशन गुलशन', 'मांग भरो सजना', 'ज्योति बने ज्वाला', 'दासी', 'अंगूर', 'घायल', जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। मौसमी चटर्जी पिछले साल 2 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं।

अन्य समाचार