कोलकाता की रहने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही रातोंरात स्टार बन गई थीं। यहां तक कि उन्हें हिमेश रेशमिया ने फिल्मों में गाना गाने का मौका भी दिया था। इसके बाद इनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई थी कि हर तरफ उनकी आवाज में गाए गाने ही सुनाई दिया करते थे। अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भिखारी अंग्रेजी में न केवल बातचीत कर रहा है बल्कि गाना भी अंग्रेजी में गा रहा है।
इस भिखारी का नाम सनी बाबा है। ट्विटर पर इस भिखारी के वीडियो को वंदना नाम के ट्विटर अकाउंट से साझा किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'ये आदमी भिखारी है जो कि पटना में रहता है। बेहतरीन गायक और डांसर है।' वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स इस आदमी से अंग्रेजी में सवाल कर रहा है और ये शख्स उसका अंग्रेजी भाषा में ही जवाब दे रहा है।
अपने आपको सनी बाबा कहने वाले इस भिखारी से जब पूछा गया कि क्या आपको अंग्रेजी का कोई गाना आता है तो ये शख्स बेहिचक गाना गाने लगता है। इस शख्स का ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस शख्स की आवाज लोगों को पसंद आ रही है। साथ ही वो इस शख्स के अंग्रेजी बोलने के तरीके की भी तारीफ कर रहे हैं। — Vandana (@VandanaJayrajan)
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'क्या आवाज है इस शख्स की। इसका एक्सेंट भी जबरदस्त है।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'इंटरव्यू लेने वाले से ज्यादा अच्छा इंटरव्यू देने वाला का एक्सेंट है।' तीसरे यूजर ने लिखा- 'आजकल तो टैलेंट कहां कहां से निकलकर आ रहा है। लगता है कि हम लोग लॉकडाउन गॉट टैलेंट देख रहे हैं।' — नेत्रा डाऊ (@onlyonenetra) — NeuroticRed (@NeuroticRed) — SUNIL MALHOTRA (@sunilmgls)
आपको बता दें, रानू मंडल के अलावा कई और लोगों का इस तरह से गाना गाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि जितनी मशहूर रानू हुईं उतना कोई भी नहीं हो पाया। रानू मंडल के बाद एक शख्स का खेत में विदेशी गाना गाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस शख्स का नाम प्रदीप था और वह कर्नाटक के चित्रदुर्ग का रहने वाला था। इसके अलावा सुराजीत मुखर्जी नाम के शख्स का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में ये शख्स 'परिचय' फिल्म का गाना 'मुसाफिर हूं यारों' गाना गा रहा था।