BIG BREAKING :-भारत में इस दिन खत्म हो जायेगा कोरोना, सिर्फ कुछ दिन घर रह लीजिये फिर तो जिंदगी भर घूमना लगा रहेगा ?

कोरोना वायरस के कारण लॉक-डाउन जारी हैं, भारत में इसके आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं अब तक 824 लोगों की मौत हो चुकी है, सभी इंतजार कर रहे हैं कि कोरोना कैसे खत्म होगा ?

सिंगापुर की एक यूनिवर्सिटी ने कोरोना को लेकर चर्चा की बताया कि भारत में कब तक कोरोना खत्म हो जाएगा, सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन यानी SUTD के रिसर्चर ने 131 देशों की गणना करके बताया कि दुनिया भर से कोरोनावायरस का संक्रमण 29 मई तक 97% खत्म हो जाएगा लेकिन इस पर 100% खत्म होने में 8 दिसंबर का समय लगेगा।
SUTD के शोधकर्ताओं ने बताया कि 28 देशों में यह जल्द खत्म होने वाला है जिसमें पाकिस्तान , भारत , ऑस्ट्रेलिया , सिंगापुर ,जापान कनाडा जैसे देश शामिल हैं।
SUTD ने बताया कि सिंगापुर में 4 जून को, अमेरिका में 11 मई को, कतर में 26 जुलाई को नाइजीरिया इटली में 7 मई, सऊदी अरब में 21 मई, यूके में 13 मई, स्पेन में 1 मई, इरान में 10 मई, जर्मनी में 30 अप्रैल तक कोरोना का प्रभाव खत्म हो जाएगा।
इसके अलावा फ्रांस में 3 मई, मिस्र में 20 मई, शूदन में 4 मई, जॉर्डन में 19 अप्रैल ,में पाकिस्तान में 3 जून, बहरीन में 3 जून, ऑस्ट्रेलिया में 13 अप्रैल, लेबनान में 22 अप्रैल को कोरोना खत्म हो जायेगा, भारत में देखा जाए तो कोरोना 21 मई तक 97 फ़ीसदी खत्म हो जाएगा।

अन्य समाचार