टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' फेम शुभांगी अत्रे, 'अंगूरी भाभी' के नाम से घर-घर प्रसिद्ध हैं. सोशल मीडिया पर भी यह बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं. सीरियल में भले ही उन्हें संस्कारी भाभी के रूप में दिखाया गया हो, लेकिन रियल जीवन में यह बहुत ज्यादा ग्लैमरस हैं.
शुभांगी अत्रे आज अपनी बेटी संग अक्षय तृतीया सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे मौके पर उन्होंने बोला कि मैंने कुछ किताबें निकालकर रखी हैं. साथ ही बच्चों के लिए खिलौने व कपड़े भी निकालें हैं. लॉकडाउन से पहले ही अक्षय तृतीया पर मैं यह करूंगी, मैंने प्लान कर लिया था. मैं अपनी बेटी को ठीक वैल्यूज देना चाहती हूं. लोगों की हेल्प करके मुझे संतुष्टी मिलती है. हमारे वेदों में भी लिखा है कि गरीब लोगों की मदद करने से घर में अच्छा लक व खुशहाली आती है. परिवार खुश रहता है.
बात दें कि अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे ने अपने करियर की आरंभ अपनी वर्ष 2006 में की थी. वह सबसे पहले एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' में नजर आई थीं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिल्पा शिंदे के शो 'भाबीजी घर पर हैं' छोड़ने के बाद, शुभांगी अत्रे को लिया गया था. तुरंत ही उन्होंने अंगूरी भाबी के कैरेक्टर को पकड़ा. फैन्स को भी शुभांगी का कार्य बहुत ज्यादा पसंद आया था. शो में कार्य करते हुए उन्हें 3 वर्ष हो गए हैं. दर्शक उनके भूमिका व एक्टिंग को खूब पसंद कर रहे हैं.
आपको बता दें कि अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष अक्षय तृतीया आज यानी 26 अप्रैल को मनाई जा रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना पंचांग देखे किया जा सकता है. यही वजह है कि लोग घरों में वैवाहिक कार्यक्रम, धार्मिक अनुष्ठान, गृह प्रवेश, व्यापार, जप-तप व पूजा-पाठ करने के लिए अक्षय तृतीया के दिन को ही चुनते हैं.