लॉकडाउन की वजह से विदेश में फंसे इरफ़ान ख़ान अपनी मां के अंतिम संस्कार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुए शामिल

नई दिल्ली, । बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान की मां सईदा बेगम ने संसार को अलविदा कह दिया. 95 वर्ष की सईदा लंबे समय से बीमार चल रही थीं. राजस्थान के टोंक के नवाब ख़ानदान से ताल्लुक रखने वाली सईदा ने शनिवार को जयपुर में अपनी अंतिम सांसे लीं. उनके आखिरी दर्शन के लिए एक्टर इरफ़ान ख़ान नहीं आ सके, क्योंकि वह अपने उपचार के लिए वैसे देश बाहर हैं.

DNA में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इरफ़ान अपनी मां के अंतिम संस्कार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. इरफ़ान की मां का अंतिम संस्कार शनिवार शाम को किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, अंतिम संस्कार जयपुर के बाहरी इलाके में किया गया. जहां परिवार के कुछ लोग ही शामिल हुए. वहीं, बताया जा रहा है कि इरफ़ान के बड़े भाई सलमान ने ही सभी रश्में अदा की.
साईदा के निधन के बारे में द न्यू भारतीय एक्सप्रेस से बात करते हुए इरफान के भाई सलमान ने कहा, -'मेरी मां पिछले कुछ समय से बीमार थीं. लेकिन शनिवार प्रातः काल आकस्मित उसकी तबीयत बिगड़ गई. हाल ही में मां ने इरफ़ान भाई के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की थी.'
गौरतलब है कि इरफ़ान ख़ान खुद लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. वह वर्ष 2017 से बीमारी से जंग लड़ रह हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय में उनके स्वास्थ्य में बहुत ज्यादा सुधार आया है. अपने इलाज़ के बाद उन्होंने फ़िल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग की. लॉकडाउन से पहले अंग्रेजी मीडियम रिलीज़ की गई थी. वहीं, इसे हाल ही में डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया है.
वहीं, इरफ़ान ख़ान ने अपनी फ़िल्म के प्रमोशन में भाग नहीं लिया था. उनकी फ़िल्म कोरोना वायरस संकट के बीच फंस गई थी. हालांकि, जब औनलाइन रिलीज़ हुई, तो वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने फैंस से रूबरू हुए थे. इसके अतिरिक्त वह सोशल मीडिया के जरिए समय-समय पर अपने फैंस को अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी देते रहते हैं

अन्य समाचार