बाहुबली 2 को मिली बेहतरीन सफलता ने केवल बॉक्स ऑफिस पर नहीं बल्कि लोगों के दिलों में भी अपनी स्थान बनाई, अब जब फिल्म के डायरेक्टर बाहुबली के बाद कोई नयी फिल्म लेकर आने वाले हैं तो उनकी पिछली फिल्म की कुछ कहानियां भी सामने आ रही है, बाहुबली के निर्देशक एसएस राजौमौली बाहुबली के बाद अब तक कोई फिल्म लेकर नहीं आए हैं.हां अब उनकी RRR आने वाली है, इसमें रामचरण, जूनियर एनटीआर के साथ आलिया भट्ट व अजय देवगन भी दिखाई देंगे. लेकिन इस नयी फिल्म से पहले उनकी पुरानी फिल्म का एक किस्सा सामने आया है. फिल्म में राजमाता शिवगामी देवी जिस बच्चे को अगला राजा घोषित करती हैं वह महेंद्र बाहुबली बच्चा कौन है
जिसे शिवगामी देवी ने अपनी जान पर खेलकर बचाया था ताकि आने वाले समय में वह महिष्मति प्रदेश का सिंहासन संभालता, एक औनलाइन पोर्टल के मुताबिक महेंद्र बाहुबली के बचपन का भूमिका निभाने वाला वह बच्चा लड़का नहीं दरअसल एक लड़की थी.केरल की रहने वाली उस बच्ची का नाम है अक्षिता वॉल्सलन है. बाहुबली 1 की शूटिंग के दौरान वह बच्ची 18 महीने की थी. अक्षिता के पिता केरल में होने वाली बाहुबली फिल्म की शूटिंग के प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव थे. वही फिल्म से जुड़े लोगों की नजर उनकी बच्ची पर पड़ी व उसे फिल्म के लिए चुन लिया गया.
आपको बता दें कि बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 15 सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इसमें हिंदी में 500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करना भी एक बड़ा रिकॉर्ड था