अक्षय कुमार व सुनील शेट्टी के बेटे रखने जा रहे है बॉलीवुड मे कदम

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'धड़कन' का सीक्वल देखने के लिए लोग फिर से उत्साहित हैं व यही कारण कि फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चाएं प्रारम्भ हो गई हैं।

साल 2000 में आई फिल्म 'धड़कन' के मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) व सुनील शेट्टी थे। अब इस फिल्म के सीक्वल के लिए दोनों के बेटों को लॉन्च करने की बात सामने आ रही है, हालांकि फिल्म के लिए हिरोइन कौन होगी ये तय नहीं हो पाया है। हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA के अनुसार बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक साक्षात्कार में बोला कि उनकी व अक्षय कुमार की फिल्म धड़कन की अगली कड़ी में काम करने के लिए वह बहुत पुराने हो गए हैं, लेकिन उनके बेटे अहान शेट्टी व आरव कुमार इस कार्य को बेहतर कर सकते हैं।
बता दें कि धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित 'धड़कन' में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने भी मुख्य किरदार निभाई थी। सुनील शेट़टी ने कहा, "मैं व अक्षय अब बूढ़े हो गए हैं व कोई भी हमारे जैसे बूढ़े लोगों को स्क्रीन पर रोमांस करते देखने के लिए इच्छुक नहीं होगा, लेकिन इसकी स्थान अच्छा ये होगा कि इस फिल्म के सीक्वल को हमारे बच्चों के साथ किया जाए, लेकिन शिल्पा की किरदार के लिए किसी व का सलेक्शन करना होगा क्योंकि उनकी बेटी है तो बहुत प्यारी लेकिन वह बहुत छोटी है। सुनील ने बोला कि उन्होंने फिल्म के निर्माता रतन जैन के साथ इस पर चर्चा भी की है। उन्होंने उनके इस आइडिया पर पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। उन्होंने बताया कि हमने निर्माता रतन जैन के साथ 'धड़कन' के सीक्वल में अपने बेटों को कास्ट करने के बारे में सोचा है व उन्हें भी ये आइडिया पसंद आया है।
इस विषय में रतन जैन ने बताया कि फिल्म का ये आइडिया वैसे कोरोनो वायरस महामारी के कारण अभी ठंडे बस्ते में चला गया है। रतन ने बोला कि, "हम कास्टिंग पर कार्य कर रहे थे, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप व लॉकडाउन के चलते कोई स्क्रीन टेस्ट नहीं हो पाया। यदि सब कुछ हमारे आइडिया पर चला तो हम 2021 में इस फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ कर सकते हैं। सुनिल शेट्टी-अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी-3 के सीक्वल के विषय में सुनील शेट्टी वैसे बेखबर हैं। उन्होंने इस विषय में जनवरी में एक चैनल पर बोला था कि उन्हें नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है। वैसे हम तीनों इस फिल्म के लिए उत्साहित हैं। अभी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें सुलझाना है। इसके बाद हम निश्चित रूप से साथ कार्य करेंगे।

अन्य समाचार