इस शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान की मां सईदा बेगम का निधन हो गया और जानकारी के मुताबिक़ अभिनेता खुद इस दुःख की घड़ी में भारत में नहीं है। करीबी सूत्रों का कहना है कि दुर्भाग्य से इरफ़ान इस वक्त विदेश में फंसे हुए है और इस वजह से वो अपनी मां के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंच पाए।
इरफ़ान खान की मां सईदा बेगम 95 साल की थी और राजस्थान के जयपुर में पैतृक निवास में रह रही थी। इरफ़ान खान लॉकडाउन से शूटिंग के सिलसिले में विदेश गए हुए थे और लॉकडाउन घोषित होने के बाद भारत लौट नहीं पाए। फिल्म निर्माता शूजीत सरकार ने बताया, "यह बहुत दुखद है। मेरी अभी इरफ़ान से बात नहीं हुई है,उम्मीद है जल्दी वो भारत लौटेंगे। '
हालांकि, मां सईदा बेगम के अंतिम संस्कार के लिए राजस्थान नहीं पहुंच पाने पर इरफान खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतिम संस्कार का हिस्सा थे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार शाम को जयपुर के बाहरी इलाके चुंगी नाका कब्रिस्तान में किया गया। लॉकडाउन नियमों के अनुसार केवल कुछ परिवार के सदस्य ही अंतिम संस्कार कर सकते हैं।
A cruel summer actor #irfankhan who is in Mumbai will not be able to attend his mom #syedabegaum funeral in Jaipur. She was 82 and died of natural death. #rip ?
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Apr 25, 2020 at 12:07pm PDT
करीबी सूत्रों ने ये भी बताया, सईदा लंबे समय से अस्वस्थ थीं और प्राकृतिक कारणों से उनकी मृत्यु हो गई। वह टोंक के नवाब परिवार से थी और जयपुर में बेनीवाल कांता कृष्णा कॉलोनी में रह रही थी। बता दें, बीते दिनों इरफ़ान खान भी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हुए थे और इस बिमारी ने काफी समय तक अभिनेता को बॉलीवुड से दूर रखा।
इस साल की शुरुआत में इरफ़ान खान ने होमी अदजानिया की कॉमेडी फिल्म आंग्रेज़ी मीडियम से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रेस्पॉन्स मिला पर COVID-19 महामारी के कारण सिनेमाघरों पर तालाबंदी होने की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कमजोर साबित हुई।
फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफ़ान खान के साथ करीना कपूर , राधिका मदान लीड रोल में थे। बॉक्स ऑफिस पर ना चल पाने के कारण बाद में इस फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफार्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया है।
अपने जन्मदिन पर एक्टर वरुण धवन ने पांच लाख दिहाड़ी मजदूरों को दिया खास तोहफा, फैन्स हुए मुरीद