कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए रवि किशन ने बेटे के साथ घर पर किया हवन, कही ये बड़ी बात

गोरखपुर से भाजपा सांसद और एक्टर रवि किशन लॉकडाउन की वजह से इन दिनों मुंबई स्थित अपने घर में रह रहे हैं। सोशल मीडिया पर रवि किशन की कुछ वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। देश को कोरोना से बचाने के लिए रवि किशन हवन में आहूति दे रहे हैं। वह हवन के जरिए देश को जल्द से जल्द कोरोना मुक्त होने की कामना कर रहे हैं।

रवि किशन ने कुछ वीडियो अपने सोशल मी‍डिया अकाउंट पर पोस्‍ट किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय संस्‍कृति में हवन का महत्‍व हमेशा से ही बहुत ज्यादा रहा है। आज अक्षय तृतिया भी है। महाभारत का युद्ध समाप्‍त होने वाला दिन भी आज ही है। आज ही के दिन महाभारत का युद्ध समाप्‍त हुआ था। ऐसे में इस महामारी का नाश हो इस मकसद के साथ आज हवन किया जा रहा है।
रवि किशन ने देश की जनता से घर में रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि घर में रहना हर किसी के लिए आसान नहीं है, लेकिन आप घर पर रहकर घर के कामों में हाथ बटाएं। साथ ही परिवार को समय दें। रवि किशन के इन वीडियोज पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।
A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann) on Apr 26, 2020 at 12:14am PDT

भारत में कोरोना की स्थिति
देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर रविवार को 824 हो गई, वहीं संक्रमण के कुल मामले 26,496 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा शनिवार शाम को बताए गए ताजा आंकड़ों के बाद से अब तक 45 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं इस अवधि में कुल 1,554 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से संक्रमित 19,868 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं 5,803 को ठीक होने के बाद अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दी जा चुकी है।
#हवन?
A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann) on Apr 25, 2020 at 11:58pm PDT
function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Lokmat News Hindi

अन्य समाचार