मुंबई (Mumbai) . कोरोना (Corona virus) से लडने बालीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने मेडिकल स्टाफ के लिए 1000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट डोनेट किए हैं. इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, 'नमस्ते, यह बहुत ही जरूरी है कि कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सुरक्षा कर्मी अपनी सुरक्षा के लिए पीपीई किट का इस्तेमाल करें.
मैं ट्रींग के साथ मिलकर देश के मेडिकल स्टाफ के लिए 1000 पीपीई किट डोनेट कर रही हूं.' बता दें इससे पहले विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोरोना से बचाव के लिए भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लोगों को घर पर ही मास्क बनाने का तरीका बताया था. वीडियो में विद्या बालन अपने ब्लाउज की मदद से फेस मास्क बनाती दिखाई दे रही थीं. उनका यह वीडियो काफी वायरल भी हुआ था. वीडियो में विद्या बालन ने बड़ी ही आसानी से कुछ ही सेकेंड्स में मास्क तैयार कर लिया, जिसके बाद सोशल मीडिया (Media) पर उनके इस कदम को लेकर उन्हें काफी तारीफें भी मिल रही थीं. बता दें देश में अभी तक 24 हजार से ज्यादा कोरोना (Corona virus) के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 775 लोगों की मौत हो चुकी है.
23 अन्य लोगों के साथ नैनीताल में फंसे अभिनेता मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाय
लेकिन राहत की बात यह है कि कुल मरीजों में से करीब 5 हजार मरीज इस गंभीर महामारी (Epidemic) को मात देकर ठीक भी हो चुकें हैं. मालूम हो कि कोरोना (Corona virus) के चलते देश में 3 मई तक का लॉकडाउन (Lockdown) घोषित है, लेकिन इसके बाद भी महामारी (Epidemic) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इन दिनों इस महामारी (Epidemic) के खिलाफ जंग जारी है. ऐसे में बॉलीवुड (Bollywood) की कई जानी मानी हस्तियों ने भी इस जंग में अपना योगदान दिया है.
लॉकडाउन के बीच मध्य रेलवे ने मुंबई में शुरू की मानसून की तैयारी