नई दिल्ली: जब से कोरोना वायरस का कहर बढ़ा है, तब से चमगादड़ भी खबरों में हैं. साथ ही लोगों में अब चमगादड़ को लेकर भय भी बैठ गया है, लेकिन एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ कुछ ऐसा हुआ, जो चौंकाने वाला है. दरअसल, एक चमगादड़ अमिताभ बच्चन के कमरे में घुस गया, जिसे बड़ी कठिन से बाहर निकाला गया है. अब अमिताभ बच्चन ने इस सारे घटनाक्रम पर चुटकी ली है.
'कोरोना पीछा छोड़ ही नहीं रहा'
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर बताया कि उनके साथ ऐसा हुआ. उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा- ''जूरी के देवियों व सज्जनों, इस घंटे की बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजक्या आप यकीन करेंगे एक चमगादड़ जलसा में तीसरे फ्लोर पर मेरे कमरे में घुस आया. बड़ी कठिन से उसे बाहर निकाला. कोरोना पीछा छोड़ ही नहीं रहा.' अमिताभ बच्चन ने भी इस चमगादड़ को कोरोना वायरस से जोड़ा है.
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर अब उनके फैंस की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसमें कुछ यूजर्स ने अमिताभ बच्चन को बताया कि कोरोना वायरस चमगादड़ से नहीं फैलता है व कई यूजर्स भी अमिताभ के इस फनी ट्वीट में उनका साथ दे रहे हैं. वैसे इस ट्वीट को 21 हजार से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं व 1300 से ज्यादा इसे रीट्वीट मिले हैं.
बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं व उनके सोशल मीडिया पोस्ट में उनके फिल्मी व व्यक्तिगत ज़िंदगी की बातें, तस्वीरें, फनी वीडियो, फनी फोटोज़ व सामाजिक मुद्दों पर उनकी राय शामिल होती है. उनकी हर पोस्ट को उनके फैन्स बेहद पसंद करते हैं व उस पर अपनी रिएक्शन देते रहते हैं. हालांकि, हाल में उन्होंने कई ऐसे पोस्ट भी किए थे, जिसकी वजह से उन्होंने ट्रोलर्स का निशाना बनना पड़ गया था.