कोरोना वायरस के कहर के बीच बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. साथ ही अपनी मस्ती-मजाक की फोटोज़ व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं कि कैसे उनका लॉकडाउन का पीरियड निकल रहा है. इसी बीच, करण जोहर ने एक ट्विटर हैंडल से लिखा है है व अपने पुराने ट्विट्स को लेकर माफी मांगी है. करण जोहर ने किसी एक ट्वीट के लिए नहीं, बल्कि अपने कई ट्वीट के लिए माफी मांगी है.
उन्होंने माफी क्यों मांगी है इसके बारे में बताने से पहले आपको बताते हैं कि आखिर करण जोहर ने माफी मांगते हुए क्या बोला है. दरअसल, करण जोहर ने एक वीडियो को रीट्वीट करते हुए बोला है, ' 'इसने मुझे अंदर तक हिला कर रख दिया है व मुझे ऐहसास हुआ है कि मेरे कई पोस्ट कई लोगों के लिए असंवेदनशील हैं मैं उनसे माफी मांगता हूं व बताना चाहता हूं कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया है लेकिन स्पष्ट रूप से जाहिर है कि मैंने भावनात्मक दूरदर्शिता नहीं दिखाई है। मैं माफी मांगता हूं.'
क्या था वीडियो में?
करण जोहर ने जो वीडियो शेयर किया है, उस वीडियो में उन सेलेब्रिटीज पर कटाक्ष किया गया है, जो इस कठिन दौर में अपनी शानदार जीवन सोशल मीडिया पर दिखा रहे हैं, जिसमें मस्ती-मजाक के वीडियो शामिल हैं. साथ ही वीडियो में सेलेब्स की बजाय डॉक्टर्स, नर्स, पुलिसवालों को वास्तविक हीरो बताया गया है. हालांकि, इस वीडियो में किसी भी बॉलीवुड सेलेब्स को को लेकर कोई कमेंट नहीं किया गया है.
क्यों मांगी माफी?
दरअसल, इससे पहले करण जोहर ने अपने बच्चों के साथ कई वीडियो शेयर किए थे व सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए हैं. ऐसे में करण जोहर को लगा कि शायद उनके ट्वीट से भी किसी को बुरा लगा हो, तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से उन्होंने माफी मांग ली.