क्या ऑनलाइन रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम'?Related Story

क्या ऑनलाइन रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम'?

बॉलिवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्मों के चलते सुर्खियों में हैं। कोरोना वायरस के चलते उनकी दो खबरें अटकी हुई हैं। पहली फिल्म 'सूर्यवंशी' तो वहीं अब खबर है कि उनकी फिल्म 'लक्ष्मी बम' की रिलीज टलने की खबर आई। इसी बीच अब फिल्म को लेकर नई खबर सामने आ रही है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज ही नहीं होगी।

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन काफी लंबा हो चुका है। वहीं कुछ समय बात अगर लॉकडाउन खुल जाता है तो ऑडियंस का सिनेमाघरों में जल्दी लौटना मुश्किल है। इसी वजह से बॉलिवुड के कई फिल्म मेकर्स अपनी फिल्में ज्यादा टालने के बजाय ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं। अब माना जा रहा है कि अक्षय की 'लक्ष्मी बम' भी ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज की जा सकती है।

ये फिल्म 22 मई 2020 को रिलीज होने वाली थी। फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस और प्रड्यूसर भी फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज करने के बारे में बातचीत कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अगर 3 मई को लॉकडाउन खुल भी जाता है तो थिअटर्स इतनी जल्दी नहीं खुलेंगे और 'लक्ष्मी बम' को ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

ये फिल्म हॉरर कॉमेडी जोनर में सेट है। बात की जाए लक्ष्मी बम की तो ये साउथ की सुपरहिट फिल्म कंचना 2 की हिंदी रीमेक है। अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी, अश्विनी कलसेकर, तुषार कपूर, शरण केलकल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

Related Story
Next Story

अन्य समाचार